डीजे को बंद कराने गए पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट-मोबाइल छीनने के बाद किया तंदूर में झोंकने का प्रयास

0
1727

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )समारोह में बज रहे डीजे को बंद कराने गए पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ और मोबाइल छीनने के बाद किया उन्हें तंदूर में झोंकने का प्रयास। इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियोंं की जबरदस्त पिटाई की जिसमें एक पुलिसकर्मीी के हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आने का भी समाचार है। घटना फरीदाबाद के चंदावली गांव की है,  जहां आईएमटी चौकी इंचार्ज और उसके दो सहकर्मी एक वाटिका में बज रहे डीजे को रात 12 बजे बंद करवाने गए थे। मारपीट करने वालों में फरीदाबाद जिला परिषद  चेयरमैन विनोद चौधरी का भाई और उसके रिश्तेदार  बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलााफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर  बताए जा रहे हैं।

शिकायत पर आईएमटी चौकी इंचार्ज राजबीर गंडास अपने सहकर्मी हरिकिशन एएसआई तथा सिपाही नवीन के साथ पहुँच गए। चौकी इंचार्ज राजबीर की मानें तो जब वे अंदर पहुंचे और उन्होंने डीजे बंद कराने के लिए कहा तो उनमें से जिला परिषद् के चेयरमैन विनोद चौधरी के भाई ललित और उसके साथ मौजूद लोगों ने तीनों की खूब पिटाई की तथा उनकी वर्दी भी फाड़ डाली। इतना ही नहीं इन लोगों ने सरकारी मोबाइल फोन भी छीन लिए तथा सिपाही नवीन कुमार को वहां रखे तंदूर में भी डालने का प्रयास किया।लेकिन उनके साथ मौजूद हरिकिशन एएसआई द्वारा घटना की जानकारी वायरलेस से देने के बाद और उनके द्वारा नवीन को बचाने के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए। 
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY