TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,26सितंबर। नगराधीश श्रीमति बलीना की अध्यक्षता मे उनके कार्यालय मे चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों की पहचान करके जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है ,उन्हें मतदाता सूची मे शामिल करें और अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को मत बनवाने तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार दिव्यांग जनों को मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों मे बीएलओ व सुपरवाईजर की बैठकें करके मतदान केंद्रों पर बने रैम्प/स्तह की पूरी जानकारी देना सुनिश्चित करें।ताकि दिव्यांग जनों को मतदाता बनाने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने मे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। बैठक मे चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार, चुनाव कानूनगो श्रीमति नैना देवी, श्रीमति क्षमा देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
Heⅼlo tһere, just bеcɑme alert tο your blog tһrough Google,
аnd foսnd that it іs rеally informative. I’m gonna watch ߋut fоr brussels.
I’ll appгeciate іf уou continue this in future.
Lots of people ѡill ƅe benefited from yoᥙr writing.
Cheers!