बागवानी विभाग द्वारा फिरोजपुर झिरका खंड के गांव सिद्रावट में कृषि कल्याण अभियान का किया गया आयोजन।

0
1136

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : बागवानी विभाग द्वारा खंड फिरोजपुर-झिरका के गांव सिधरावट में कृषि कल्याण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिशन निदेशक उद्यान हरियाणा पंचकूला डा. भगत सिंह सहरावत रहे। जिला नूॅह में इस प्रकार के कार्यक्रम 25 अलग-अलग गावों में आज से 23 जुलाई तक आयोजित किए जाएगें। सभी कार्यक्रमों का पोर्टल पर समन्वय पर कृषि विज्ञान केन्द्र,शिकोहपुर गुरूग्राम द्वारा किया जाएगा। किसानों को बागवानी तथा कृषि एवं किसान कल्याण अभियान से संबधित जानकारीयां दी गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं मौके पर ही उनकी समस्याओं का निपटान किया गया। इस कार्यक्रम में गांव सिधरावट के लगभग 150 किसानों ने हिस्सा लिया। 100 किसानों को कार्यक्रम के दौरान प्रति किसान 5-5 फलदार अमरूद के पौधे बागवानी विभाग,नूॅह द्वारा वितरित किए गए।

मिशन निदेशक उद्यान विभाग हरियाणा पंचकूला द्वारा मौके पर ही बागवानी विभाग व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को निर्देश दिए गए कि वो किसानों कि समस्याओं को समय पर निपटाऐं, क्योंकि किसानों के सम्पन्न होने से ही प्रदेश विकास की ओर अग्रसर होगा। मौके पर बागवानी विभाग नूॅह से जिला उद्यान अधिकारी, डा. जगदीश चन्द्र सिहाग ने बागवानी स्कीमों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विभाग डा0 चांद राम कृषि विज्ञान केन्द्र शिकोहपुर के कोर्डीनेटर डा. पंकज सिंह व कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डकोला से डा. आर.एस. सैनी ने भी बागवानी के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी एलाईड विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे ओर सभी ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। गॉव सिधरावट के सरपंच मौहम्मद अनीस ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पुर्ण सहयोग किया ओर जिला बागवानी अधिकारी नूॅह के बागवानी सलाहकार नितेश कुमार व कार्यालय के समस्त कर्मचारी भी वहां मौके पर उपस्थित रहें।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY