TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में भारत विकास परिषद द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहुंचे और कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भारत विकास परिषद द्वारा लांच की गई मासिक पत्रिका का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में भी सीएम साहब अपने 4 साल की उपलब्धियां गिनवाने से भी नहीं चूके । वही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन की सराहना की और कहा कि यह अधिवेशन देश के तमाम मुद्दों पर चिंतन करने के लिए किया जा रहा है।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
