सिंडिकेट बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एम एस एम ई सहयोग तथा संपर्क के अंतर्गत 19 वा कैंप का आयोजन किया।

0
961

TODAY EXPRESS NEWS : दिनांक 22.02.2019 को जिला अग्रणी कार्यालय सिंडिकेट बैंक तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एम एस एम ई सहयोग तथा संपर्क के अंतर्गत 19 वा कैंप FIA, एनआईटी फरीदाबाद में लगाया. मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक डॉ अलभ्य मिश्रा ने सभा में उपस्थित सभी उद्यमियों प्रतिभागियों, बैंक तथा विभिन्न विभागों से उपस्थित कर्मचारियों का स्वागत किया तथा जिले में दिनांक 2 नवंबर 2018 से हुई प्रगति के बारे में भी बताया . डॉक्टर मिश्रा ने बैंकों द्वारा एमएसएमई सेक्टर को दिए जाने वाले 59 मिनट लोन पोर्टल तथा विभिन्न सुरक्षा बीमा संबंधी योजनाओं के बारे में अवगत कराया.  श्री सुबोध कुमार डीडीएम नाबार्ड ने देश में एमएसएमई सेक्टर द्वारा रोजगार प्रदान करने तथा देश के अर्थव्यवस्था में महत्वता के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा बैंकों से अधिक से अधिक इस सेक्टर में लोन देने का आग्रह किया. श्री दिलीप शर्मा मुख्य प्रबंधक इंडियन ओवरसीज बैंक , सेक्टर 15 ने पीएसबी 59लोन पोर्टल पर बैंक पर प्रार्थना पत्र के आवेदन संबंध में बताया. श्री टी सी आहूजा मुख्य प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा ने बैंक द्वारा द्वारा वितरित एमएसएमई लोन के बारे में बताया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जानकारों ने GeM, DIC, RSeti, Nulm, Hfsdc सिडबी तथा जीएसटी आदि के संबंध में उद्यमियों से चर्चा करी.कार्यक्रम में 04 उद्यमियों ने Gem पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया तथा 15 उद्यमियों को जिज्ञासाओं का निराकरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा psbloanin59minutes. com पोर्टल पर स्वीकृत 06 तथा अन्य 17 एमएसएमई ऋण का वितरण पत्र वितरित किया गया .

संपूर्ण कार्यक्रम श्री रमाकांत शर्मा सहायक महाप्रबंधक सिंडिकेट बैंक एनआईटी शाखा की देखरेख में संपन्न हुआ. आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से मुद्रा तथा अन्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में लाभार्थियों को दिए जाने वाला लोन विशेष मुद्दा था.
कैंप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से श्री प्रमोद मित्तल, प्रदीप कुमार दास ,आरके मीना ,देवेंद्र प्रसाद , श्री डिंडोरी आदि उपस्थित थे. जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने अगले कैंप में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया.

– सिंडिकेट बैंक जिला अग्रणी कार्यालय फरीदाबाद –

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

 

LEAVE A REPLY