सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने बारे बैठक

0
804

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,26 सितंबर।  अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष मे सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने बारे बैठक का आयोजन किया गया।बैठक मे नगराधीश बलीना, एसीपी ट्रैफिक देवेन्द्र कुमार,  सड़क सुरक्षा समिति से जुड़े शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एण्ड आर विभाग,बिजली वितरण निगम, नगर निगम, राष्ट्रीय राज मार्ग, केएमपी के अधिकारियों सहित विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया।   अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपस मे तालमेल बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों की पालना गम्भीरता के साथ करना सुनिश्चित करें।जिस विभाग जो भी जिम्मेदारी मिली है, उसे निर्धारित समयावधि मे पूरा करवाए।उन्होंने कहा कि आगामी नवम्बर माह से पहले जिस विभाग को जिम्मेदारी मिली है, उसे अवश्य पूरा करवा ले।ताकि फोग और स्माग से होने वाली सड़क दुर्घटनाओ पर पूर्णतया काबू पाया जा सके।उन्होंने कहा कि जिन स्थानो पर लाईटे लगवानी,सी सी टीवी कैमरे लगवाने है और सड़कों पर मार्किग आदि के कार्य करवाए जाने बाकी है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि जहाँ पर क्रास,डिवाइडर, लोहे की ग्रील आदि लगानी है, उस कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें।    उन्होंने जिला के सम्भावित दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर बोर्ड आदि अवश्य लगाए ताकि उन क्षेत्रों मे लोग सतर्कता के साथ वाहन चलाए।   अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के क्रियान्वयन बारे काफी गम्भीरता से कार्य कर रही हैं।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा बारे अधिक से अधिक लोगों मे जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करें ताकि जिला मे कोई भी सड़क दुर्घटना ना हो। उन्होंने शिक्षा विभाग, नगर निगम, जिला विकास एवं पचायत विभाग तथा समाज सेवी सस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना बारे जागरूकता अभियान चला कर जागरूक करें।। बैठक मे सड़क सुरक्षा नियमों तथा शहर मे जाम लगने की स्थिति पर नियंत्रण बारे सुझाव भी साझे किए गए। फोटो कैप्शन-अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र कुमार सड़क सुरक्षा सीमित की बैठक को सम्बोधित करते हुए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY