अपराध पर पूर्ण रूप से लगाई जाएगी लगाम – इंस्पेक्टर सूरज

0
1213

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात जिले के पिनगवां थाने में नवनियुक्त थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज ने थाने का चार्ज संभाल लिया है। हम आपको बता दे कि बीते दिनों मेवात जिले की ईमानदार तेज तरार तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम  ने पिनगवां थाना प्रभारी पंकज कुमार वह पुलिसकर्मी राजेंद्र को किसी कार्य में लापरवाही बरतने पर तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।  वही मेवात पुलिस कप्तान पहले भी सीआईए पुन्हाना प्रभारी वह एक हवलदार को सस्पेंड कर चुकी हैं। मेवात एसपी की कार्यवाही से  पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।   वहीं दूसरी ओर हम साफतौर पर कह सकते है अपनी ईमानदारी बेबाकी के  नाम से जानी जाने वाली मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीम को लापरवाही व करप्शन बिल्कुल भी बर्दाश्त नही। ऐसा हम नही कह रहे बल्कि मेवात पुलिस की कप्तान साहिबा की तुरंत कार्यवाही कह रही है। ईमानदार काबिल ए तारीफ़ मेवात पुलिस कप्तान वास्तव मे बिल्कुल सटीक एक्शन ले रही है।  मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने अपने ही पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कर यह साबित कर दिया कानून सबके लिए बराबर है चाहे पुलिसकर्मी हो या आम आदमी। वही अब मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने पिनगवां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज को लगाया है।   पिनगवां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज का कहना है मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेशानुसार इलाके से अपराध भ्रष्टाचार पर पूर्ण रुप से लगाम लगाई जाएगी। पिनगवां थाना अंतर्गत शहर और गांव में अपराधियों पर पूर्ण रुप से पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। गांव में बिक रही अवैध शराब जुआ सट्टा आदि पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। अवैध शराब जुआ सट्टा आदि अवैध कामों को अंजाम देने वाले लोगों पर पूर्ण रुप से शिकंजा कसा जाएगा। पिनगवां पुलिस हर हाल में पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का काम करेगी।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY