आगामी 25 दिसंबर को दिव्यांगजनों के लिए ख़ास शिविर का आयोजन किया जाएगा : उपायुक्त अतुल कुमार

0
668
FILE PHOTO

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद,21 दिसंबर।   उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी सीएसआर के अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम एलिमको एवं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से जिला के दिव्यांगजनों को उनकी जरूरतों के अनुसार सुविधाएं देने एवं दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ व्योश्री योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से आगामी 25 दिसंबर को स्थानीय सेक्टर 31 के सामुदायिक केंद्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा।  दिव्यांगजनों  तथा बुजुर्गों को सहायता उपकरण वितरण समारोह में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।   उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि वे इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाएं और उनको दिए जाने वाले सहायता उपकरण प्राप्त करके उनका लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़े। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं एवं समाजसेवीयो से भी अपील की है कि वे भी इस शिविर के भागीदार बने।    गौरतलब है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महेश्वरी सेवा ट्रस्ट, अग्रवाल धर्मशाला तथा एलिमको के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए अंग जांच शिविर लगाए गए थे । जिनमें 200 दिव्यांगजनों को मोटराईज ट्राई साइकिल और 247 बुजुर्गों को व्योश्री योजना के तहत सहायक उपकरण  देने हेतु चुना गया था ।उन सभी दिव्यांगजनों तथा बुजुर्गों को भी  25 दिसंबर को सहायता उपकरण वितरण शिविर में उनकी जरूरतों के अनुसार उपकरण दिए जाएंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY