एक बार फिर सुर्खियों में मेवात जिले का होमगार्ड ऑफिस-मारपीट वह रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप

0
1537

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) रिश्वतखोरी के नाम से बदनाम मेवात होमगार्ड कार्यालय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अब से पहले भी जिले के होमगार्ड के जवानों द्वारा डिप्टी कमांडेंट पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए गए थे। तत्कालीन तैनात सेंटर कमांडर श्री कर्मबीर पर उनके ही जवानों ने मारपीट करने के साथ-साथ रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। वहीं पीड़ित होमगार्ड के जवानों ने इसकी शिकायत मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन से लेकर डीजीपी होमगार्ड तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखित शिकायत भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है की मेवात जिले में तैनात सेंटर कमांडर श्री कर्मबीर सिंह सरकारी नियमों को ताक पर रखकर वह मोटी रकम लेकर नई भर्तियां करने में लगे हुए हैं। वही पुराने होमगार्ड के जवानों को जिनको ब्लॉक वह बेल्ट नंबर मिला हुआ है उक्त अधिकारी ने इन होमगार्डों को नौकरी से निकाल दिया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि मेवात जिले में कुल 424 होमगार्ड की पोस्ट है जिन पर केवल 312 होमगार्ड ड्यूटी  कर रहे हैं।  होमगार्ड सेंटर कमांडर कर्मबीर पर उनके ही होमगार्ड ने लगाए रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप:  नौकरी से हटाए गए होमगार्ड उन्हें अपने ही अधिकारी की पोल खोलकर रख दी होमगार्ड जाहुल खान, खुर्शीद अहमद ,संजय सिंह, यशपाल के मुताबिक अपने ही डिप्टी कमांडर श्री कर्मबीर पर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है कि उक्त अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट है पैसे लेकर रोजाना भर्ती कराने में लगा हुआ है। वही शिकायतकर्ता जाहुल  खान होमगार्ड ने बताया डिप्टी कमांडर कर्मबीर सिंह ने मेरे तीन आदमियों को लगाने के नाम पर 50000 रुपए की मांग की काफी मशक्कत के बाद 35000 रुपये पर राजी हुआ।  वही होमगार्ड यशपाल ने आरोप लगाया कि अपने भाई को लगवाने के नाम पर उन्होंने 20000 रुपये दिए थे।  होमगार्ड के जवान संजय सिंह ने बदली करवाने के नाम पर 10000 रुपये देने का आरोप लगाया है।  वही होमगार्ड के जवानों ने बताया काम नहीं होने पर जब वह कर्मबीर के पास पैसों के लिए गए तो सेंटर कमांडर कर्मबीर नए पैसे देने से बिल्कुल मना कर दिया तथा सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में साफ तौर पर हाथापाई करने को उतारू हो गए।  उक्त होमगार्ड के जवानों ने सेंटर कमांडर श्री कर्मवीर सिंह पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन वह हरियाणा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से कानूनी कार्रवाई की मांग की है।  

क्या कहता है सेंटर कमांडर होमगार्ड श्री कर्मबीर सिंह:  
वही सेंटर कमांडर कर्मवीर सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।होमगार्ड के  कुछ जवानों को रेस्ट पर रखा गया है। दूसरे जवान डयूटी कर रहे है।किसी भी प्रकार की कोई भर्ती नही की गई है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY