किक बॉक्सिंग में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का युवा नेता अमन गोयल ने किया सम्मान

0
869
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद  स्लम बस्ती से सोना जीतने वाले ये खिलाड़ी फरीदाबाद और हरियाणा की शान हैं और आर्थिक तंगी से जूझते हुए जिस तरह इन्होने किक बॉक्सिंग में सफलता हासिल की है उसे देखते हुए निश्चित ही ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगे। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 4 आर पटेल नगर की स्लम बस्ती में किक बॉक्सिंग के उन खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए जिन्होने झारखंड में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विवेक, बादल और फरहाना का स्थानीय निवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। पदक जीतकर आए खिलाड़ियों का एस्कोर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन से लेकर पटेल नगर स्लम बस्ती तक खुली जीप में जूलूस निकाला गया और फूल मालाएं पहनाकर जगह जगह स्वागत किया गया। अमन गोयल ने कहा कि इन खिलाड़ियों को आगे की प्रैक्टिस के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होने कहा कि फरीदाबाद की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए बीजेपी सरकार लगातार कार्य कर रही है जिसका परिणाम सामने आ रहा है और हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल कर रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीते ने भी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया। इस मौके पर हरकेश प्रधान, विपिन चंदीला, प्रवीण कोहली, डॉ पवन, विश्वराज, राजेश कश्यप, संजय राज कश्यप, शंभू कुमार, अमरदीप रंजन, संजय खीचड़. हरिलाल गुप्ता, मंगल गुप्ता, राजीव वर्मा और अनुरोध सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY