गुरुग्राम में सेना की भर्ती पांच से 21 अप्रैल तक

0
831

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )पलवल, 06 मार्च। जिला सैनिक बोर्ड के सचिव के.के. यादव (रिटायर्ड विंग कमाण्डर)) ने बताया कि गुरुग्राम , नूंह , पलवल व फरीदाबाद तथा दिल्ली के मूल निवासियों की सेना की भर्ती गुरुग्राम के राजीव चौक के निकट स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 05 अप्रैल से 21 अप्रैल 2018 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक आवेदकों को अपना आवेदन 27 मार्च 2018 तक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सैनिक जनरल डयूटी, सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक/वैटनरी तथा सैनिक ट्रेडमैन के लिए 27 मार्च 2018 तक वैबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन  आवेदन कर सकते हैं।

विंग कमाण्डर ने बताया कि उक्त भर्ती में उम्मीदवार किसी एक ट्रेड/प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन आवदेन कर पंजीकरण कर सकता है। अलग-अलग ई-मेल आईडी द्वारा एक से ज्यादा ट्रेड में पंजीकरण करने पर संबंधित आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 28 मार्च 2018 से आवेदक अपनी ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर में दिए गए अलर्ट के अनुसार www.joinindianarmy.nic.in की वैबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंट प्राप्त कर सकते हंै। 000 राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी 14 अप्रैल को पलवल, 06 मार्च। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव डा. कविता कांबोज ने बताया कि 14 अप्रैल को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लंबित केसों को निपटाया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल को आयोजित होने जा रही इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएंगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत पलवल, होडल व हथीन स्थित सभी अदालतों में सभी तरह के केस निपटाए जाएंगे।

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, चैक बाउंस, बैक ऋण वसूली, वाहन दुर्घटनाओं, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, विद्युत व पेयजल शुल्क संबंधी, राजस्व संबंधी तथा विभिन्न प्रकार के अन्य दीवानी केसों का निपटान किया जाएगा।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY