चीनी वस्तुओँ के बहिष्कार का आह्वान , स्वदेशी अपनाने आह्वान

0
779

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  राजकीय आदर्श वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस व् सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने स्वदेशी जागरण मंच और भारत विकास परिषद् के सौजन्य से प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्ष्ता में स्वदेशी वस्तुओं के इस्तमाल और विदेशी विशेष रूप से चीनी  बहिष्कार  अपील की।  कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस व् सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी रविंदर कुमार मनचंदा  ने बताया की चीन से आ रहे घटिया सामान के कारण हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ रही है , लघु उद्योग चौपट हो रहा है और त्योहारो के मौसम में चीन की चांदी हो रही है हमें जागना है और सब को जगाना भी है तभी हम अपने देश को सुदृढ़ कर पाएंगे।

आज मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के सह प्रान्त संपर्क प्रमुख श्री गंगाशरण ने सभी बच्चों और अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें केवल अपने देश में और अपने देश  द्वारा निर्मित वस्तुओं  को ही खरीदना है , श्री गंगाशरण ने कहा कि विदेशी वस्तुओं खास तौर से चीन में बनी वस्तुओं का तो पूर्ण रूप से बहिष्कार करना है और केवल दिवाली के अवसर पर ही नहीं , हमेशा ही  स्थानीय बने उत्पादों को बढ़ावा देना है ताकि हम सब मिल कर ावने देश को आर्थिक महाशक्ति बना सकेऔर चीन का मुँहतोड़ जवाब दे सके। और भारत विकास परिषद् के श्री राजकुमार अग्रवाल ने सभी को प्रतिज्ञा दिलवाई कि वे स्वम अपने परिवार सहित शपयः लेते है कि वे भविष्य में भारत में निर्मित  उत्पादों का ही प्रयोग करेंगे।

विद्यालय सराय ख्वाजा की  प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक, रविंदर कुमार मनचंदा ,वीरपाल और बिजेन्दर सिंह  ने मुख्या वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि  देश में बढ़ती  बेरोजगारी व् चौपट होते लघु उद्योग आदि से  हमें लोगों को जगा ना है और सब को जगाना भी है , देश के सभी वर्गों के लोगो को साथ ले कर स्वावलम्बी बनाना है चीन के पटाख़े, लड़ियाँ, खिलौने  व् गिफ्ट आइटम आदि की पूर्ण तया  विरोध करते हुए बहिष्कार करना है।

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY