जनहित के विषयों का लाभ आमजन को दिलाने मे आरटीआई एक सशक्त माध्यम है – डॉ राजीव ढाका

0
593

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद – जनहित के विषयों का लाभ आमजन को दिलाने मे आरटीआई एक सशक्त माध्यम है। यह विचार हरियाणा इंस्टीटूट आफ पब्लिक एडमनिस्ट्रेशन (हिपा) के फैकल्टी मेम्बर एवं आरटीआई सेल इंचार्ज डॉ राजीव ढाका ने नगर निगम सभागार में जिला प्रशासन के विभागीय अधिकारियो को हिपा की ओर से दी जा रही दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम के आज दूसरे दिन इस बारे प्रशिक्षित करते हुए कहे। उन्होंने कुछ ने कहा ही जनहित में अनेको कानूनों की अनुपालना की जाती है । इस क्रम मे आरटीआई एक महत्वपूर्ण एवम प्रभावी जनहितैषी अधिनियम है जिसकी जनहित में अनुपालना करने के लिए इसकी विस्तार से जानकारी होना बेहद आवश्यक है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ट्रेनिग कार्यक्रमों में संबंधित अधिकारी आरटीआई विषय पर अपने से जुड़ी जिज्ञासाओं ,संबंधित सूचनाओं की जानकारी प्राप्त करने सहित अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकता है । अतः इस प्रकार के ट्रेनिंग कार्यक्रमों में अधिकारीयो को समय- समय पर अधिक से अधिक प्रतिभागिता करते रहना चाहिए ताकि इस विषय पर वे अपने विभागीय दायितवो का निर्वाह सही से कर सके। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी जागरुक है और वह अपने से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में समय-समय पर जानकारी हासिल करना चाहता है। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारियों का भी आरटीआई के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है तभी वह महत्वपूर्ण सूचना व संबंधित व्यक्ति को आदान-प्रदान समय रहते कर सकते है । इस अवसर पर नगराधीश कुमारी बेलिना ने डॉ राजीव ढाका का जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया और उम्मीद जताई कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम अधिकारियों के ज्ञानवर्धन में इस विषय पर मील का पत्थर साबित होगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY