जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

0
1416

TODAY EXPRESS NEWS : आज ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” द्वारा जिला स्तरीय “बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम” में खिलाडियों को बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. फरीदाबाद की महिला प्रशिक्षिका श्रीमती अंजू शर्मा एवं अंतर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाडी मोनल कुकरेजा को “राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट सम्मान”  प्रदान किया गया.  आज इस अवसर पर ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल, नगर निगम फरीदाबाद के पूर्व पार्षद श्री योगेश ढींगरा एवं ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के संस्थापक महासचिव ‘वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया.  ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ” के वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री लक्ष्मण कुमार ने बताया की इस जिला स्तरीय “बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कार्यक्रम” में 58 खिलाडियों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर खिलाडियों ने शानदार किकबॉक्सिंग खेल का प्रदर्शन भी किया.  इस अवसर पर श्री योगेश ढींगरा ने अपने सम्बोधन में फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की.  ‘फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ’ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल ने कहा की किकबॉक्सिंग खेल फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ आत्म-रक्षा का भी सुगम साधन है और लड़कियों एवं महिलाओं को यह खेल जरूर सीखना चाहिए.  इस अवसर पर किकबॉक्सिंग प्रशिक्षकों में सचिन कुमार, अजय सैनी, अंजू शर्मा, रोहित कुमार एवं धर्मेंदर कुमार उपस्थित थे.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )

CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY