झोलाछाप डाक्टर के इलाज ने ली युवक की जान !

0
1468

TODAY EXPRESS NEWS : सरकार या फिर स्वास्थ्य विभाग झोला छाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के चाहे लाखों दावे कर ले लेकिन जमीमी हकिकत कुछ और ही वया कर रही है…ताजा मामला पृथला के गांव सीकरी का है जहा  एक युवक को पाव के दर्द  की दवाई लेना उस समय महंगा पड़ गया जब दवाई लेने के बाद उसकी हालात ख़राब हो गई और उसकी मौत हो गई…परिजन अब इस नीम हकीम डॉक्टर पर गलत इलाज के कारण मौत होने का आरोप लगा रहे है,पुलिस ने मामले में मृतक का पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा कराकर जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है..वही पुलिस ने धारा 174 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हरियाणा में झौला छाप डॉक्टर की लापरवाही के मामले रूकने का नाम नही ले रहे है, तस्वीरों में दिखाई दे रही यह नीम हकीम की देशी दवाई की पुडिया और साथ में ऐलोपेथिक दवाई है जिसे सीकरी गांव के आर.एस सिंह कथित डॉक्टर ने   दीपक निवासी तिरखा कॉलोनी को उस समय दी थी जब वह पैर में दर्द की शिकायत लेकर अपने परिजनों के साथ  इलाज के लिए गया था….जहां डॉक्टर ने उनकी हालत देखते हुए आयुर्वेदिक और ऐलोपेथिक दवाईया एक साथ दे दि जिसके बाद मरीज की हालात और अधिक नाजुक हो गई…इतना ही नहीं मरीज दीपक की हालत बिगड़ता देख झोला छाप डॉक्टर ने दीपक को दो इंजेक्शन भी लगा दिए..जिसके बाद मरीज को घर ले जाने के लिए बोल दिया गया.. घर पहुंचने के बाद मरीज की हालत और बिगडने लगी..जिसके बाद परिजनो ने डॉक्टर को फोन भी किया पर डॉक्टर मरीज के जल्द ठीक होने की बात कह उन्हे गुमहरा करता रहा…परिजन हालत को बिगड़ता देख दीपक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया..वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक दीपक के पिता ने पुलिस को शिकायत दी है कि गांव सीकरी स्थित झोपड़ी वाला डॉक्टर के गलत इंजेक्शन और दवाई देने के कारण उनके बेटे की मौत हौ गई..पुलिस ने मामले धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए मृतक दीपत का पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.. जो भी रिपोर्ट आयेगी उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी..

वहीं बादशाह खान अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर बीर सिंह ने बताया की उनके संज्ञान में मामला आया है और  एक टीम का गठन कर गांव सीकरी में भेजा जाएगा है..जो क्लिनीक की जांच करेगी उन्होंने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा किया जा रहा है..रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाप सख्त कार्रवाई की जाएगी..

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY