सभी धर्मों से बढ़ कर है राष्ट्र धर्म- विपुल गोयल

0
898

TODAY EXPRESS NEWS : सभी धर्मों से बढ़ कर है राष्ट्र धर्म, इस लिए राष्ट्र धर्म को सबसे पहले निभाना हमारा पहला दाइत्व है। ये कहना है उद्योग मंत्री विपुल गोयल का, विपुल गोयल ने ये उद्गार व्यक्त किया राष्ट्रीय पर्व  स्वाधीनता दिवस से एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त को सभी धर्म स्थलों पर तिरंगा फहराने के लिए ध्वज भेट करने के दौरान। विपुल गोयल और उनके साथ सैकड़ों लोग फरीदाबाद के धार्मिक स्थलों पर पहुंच कर कर स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण के लिए सम्मान के साथ ध्वज भेट किया। इसी क्रम में सबसे पहले पीरबाबा मस्जिद ओल्ड फरीदाबाद, इसके पश्चात शास्त्री कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में विपुल गोयल ने मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और गुरुद्वारा में स्वाधीनता दिवस समारोह मनाने के लिए सम्मान के साथ ध्वज सौंपा ताकि 15 अगस्त को प्रात: ध्वज फहराया जा सके।इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद के सेक्टर-7 स्थित जनकल्याण मंदिर और सेक्टर 16 में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पूजा अर्चना कर स्वाधीनता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाने और मंदिरों में ध्वाजारोहण के लिए सम्मान के साथ ध्वज सौंपा। इस अवसर पर विपुल गोयल ने कहा कि सभी धर्मों से बढ़ कर राष्ट्र धर्म है और जाति धर्म से ऊपर उठ कर हम सभी को राष्ट्र धर्म निभाना चाहिए। विपुल गोयल ने सभी से आह्वान किया कि स्वाधीनता दिवस पर्व आज हम सब जो मना रहे हैं उसे पाने के लिए कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी है ये इतिहास गवाह है, भारत माता के सपूतों ने देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्रांणों की आहुति दी है तब जा कर आज हम खुली फिज़ोओं में सांस ले रहे हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के आह्वान पर सभी धर्मावलंबियों ने भारत माता का जैकारे लगाए और एक दूसरे सो स्वाधीनता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

लक्ष्मीनायण मंदिर के अध्यक्ष डीपी जैन, सचिव एसपी शर्मा, पार्षद छत्रपाल, उपाध्यक्ष बाटला जी, RWA अध्यक्ष एलपी सिंह, अजरौंदा मंडल उपाध्यक्ष अशोक सिंघल, सचिव आरसी शर्मा, संदीप बंसल, रेनू मलिक- महिला मोर्चा, ऊषा महेंदू, सुमन थम्मान, पवन मलहोत्रा। प्रवीण चौधरी, मनीश राघव, बशीर अहमद, विक्की खान, प्रीतपाल, अजय नरवत, नरेश अग्रवाल, रामकेवल,हरिकिशन चौहान, सरफराज और भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY