फरीदाबाद – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया बहुजन समाजपार्टी को खोखला करने का काम करेगी – रामदास अठावले – केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री ( अध्यक्ष आरपीआई पार्टी )

0
1246

FARIDABAD : हरियाणा को हरियाली प्रदेश बनाने के लिए ” आर पी आई ” (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ) आने वाले समय में जरूर कोशिश करेगी। दलितों के हितो की आवाज़ उठाने वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की जमीन पर बहुजन समाजपार्टी ने कब्जा किया है और अब आर पी आई उसे खोखला करने का काम करेगी क्योंकि मायावती दलितों की बात न करके सर्वजन की ही बात करती है यह बयान केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले ने आज पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा की उनकी आर पी आई पार्टी जाट आरक्षण का पूरा समर्थन करती है.

 भीमराव आंबेडकर सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुचे केन्द्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवले पत्रकारो से रूबरू हुए.  ” आर पी आई ” (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम चेयरमैन होने के नाते उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट करते हुए बताया की हरियाणा को हरियाली प्रदेश बनाने के लिए ” आर पी आई ” (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ) आने वाले समय में जरूर कोशिश करेगी। उन्होंने कहा की उनकी पार्टी , दलित ,  जाट , झुग्गी झोपडी में रहने वाले , बेरोजगारों के प्रति संजीदा है. इस मौके पर मायावती को घेरते हुए उन्होंने कहा की दलितों के हितो की आवाज़ उठाने वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की जमीन पर बहुजन समाजपार्टी ने कब्जा किया है और अब आर पी आई उसे खोखला करने का काम करेगी क्योंकि मायावती दलितों की बात न करके सर्वजन की ही बात करती है. उन्होंने कहा की उनकी आर पी आई पार्टी दलितों और सभी वर्गो को साथ लेकर चलना चाहती है और एक अच्छी पार्टी के रूप में आगे आना चाहती है. आरक्षण पर उन्होंने कहा की हम दलितों को अन्य जातियो के आरक्षण को न छेड़कर अलग कैटागिरी में आरक्षण देना चाहिए और उनकी पार्टी सभी समाज के आरक्षण की स्पोर्ट करती है. पर उन्होंने कहा की उनकी आर पी आई पार्टी जाट आरक्षण का पूरा समर्थन करती है.  

( REPORT BY AJAY VERMA 971 631 6892 )  

LEAVE A REPLY