मेवात जिले में गौतस्करी का अंजाम देने वाले महेश जाट को पुलिस ने गौधन की गाड़ी समेत किया गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल।

0
1542

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  मेवात क्षैत्र मुस्लिमों के द्वारा ही गौतस्करी में बदनाम है लेकिन अब तो गैर मुस्लिमों के कारनामें भी सामने आने लगे है। हकीकत ये है कि गैर मुस्लिम भी ऐसे घिनौने कार्य को अंजाम देने से कतई पीछे नही हटते है। लोगो की घोर विड़ंबना है कि इस काम को मुस्लिम समाज के लोग ही अंजाम नही देते बल्कि अंजाम दिलाने में अन्यों का भी सहारा आज तक होता रहा है इसकी कलई शुक्रवार शाम को खुल गई जब पुलिस ने महेश नाम के आदमी को उसकी गाड़ी से 24 जिंदा गौधन पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को नगीना थाना के मढी गांव के पास कुछ व्यकित गायों की तस्करी करने की फिराक में थे लेकिन पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना एएसआई बलवीर सिंह,एएसआई बलबीर सिंह, ईएएसआई सतबीर, अमित सिंह एचसी, सुखविन्द्र एचसी, ईएचसी राकेश सीएस स्टाफ टीम को लगी तो पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने मढी गांव से एक एलपी गाड़ी नम्बर आरजे 05 जीए 2920 में से 24 जिंदा गाय, और महेश पुत्र ओमप्रकाश को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। एक अन्य आरोपी हारून पुत्र नन्नू निवासी मढी भागने में कामयाब हो गया। नगीना थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफतार आरोपी महेश को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 क्या कहती है पुलिस :
 इस बारे में केस के जांच अधिकारी बलवान सिंह हवलदार सीएस स्टाफ ने बताया कि एक आरोपी महेश जाट निवासी तिरावली को गिरफतार करके न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया अन्य दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY