मेवात : फ़िरोजपुर झिरका CIA टीम ने लटूर बास गांव में की छापेमारी,17 गाय की खाल बरामद

0
1205

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात। नूह फिरोजपुर झिरका सीआइए पुलिस ने रविवार की शाम खंड के गांव लटूरबास के एक मकान में छापेमारी कर घर में रखी 17 गायों की खाल बरामद की है। पुलिस की छापेमारी के दौरान मामले से जुड़े दोनों आरोपित भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस क्रम में दो गोहत्यारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान दीन मोहम्मद निवासी घटवासन और नूर मोहम्मद निवासी लटूरबास बताई है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस क्रम में फिरोजपुर झिरका सीआइए के इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस को अज्ञात जानकारों से सूचना मिली कि गांव लटूरबास के एक मकान में कुछ गोहत्यारों ने गायों का वध कर उनकी खालों को इक्ट्ठा किया हुआ है। इसी को लेकर सदर थाना और सीआइए के जवानों की टीम ने गांव लटूरबास में नूर मोहम्मद के मकान में तलाशी ली तो पुलिस को वहां से 17 गोवंश की खालें बरामद हुई। पुलिस के आने से पहले आरोपित फरार हो गए। प्रभारी ने बताया कि जिस मकान से गाय की खाल बरामद हुई है वो ताजा हैं। जिससे मालूम होता है कि गोहत्यारों ने कुछ समय पहले ही गोहत्या कर उनकी खाल निकाली थी। इस बाबत दोनों लोगों को आरोपित बनाकर मामला दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें छापामारी कर रहीं है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY