राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में एक दिवसीय आईआरएस की कार्यशाला का आयोजन

0
943

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA )  आज राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण दिल्ली और हेपा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण फरीदाबाद के द्वारा हुड्डा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में एक दिवसीय आईआरएस की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अतुल कुमार उपायुक्त फरीदाबाद ने विधिवत किया जिसमें फरीदाबाद के उपमंडल अधिकारी प्रताप सिंह भटकल के उपमंडल अधिकारी रीगन कुमार मेवात किताबों से एसडीएम कप्तान पवार फिरोजपुर झिरका के एसडीएम आशीष यादव चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉक्टर एमपी सिंह बल्लभगढ़ तहसीलदार वीरेंद्र राणा पलवल के तहसीलदार अनिल पलवल के बीडीपीओ धर्मेंद्र डीएफएससी योगेंदर मेवात के डीडीपीओ राकेश कुमार रिसर्च ऑफिसर ज्योति बंसल नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह तिगांव के तहसीलदार मोहनलाल रेड क्रॉस के सचिव बीवी कथूरिया सुप्रीटेंडेंट जिला फरीदाबाद के फायर ऑफिसर सत्यवान सामरिया सिविल डिफेंस की इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा होमगार्ड्स इंस्पेक्टर बलराज एचआरए गजराज पलवल रेड क्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी महेश मलिक पलवल के फायर ऑफिसर  लेख राम  नुहू रेडक्रॉस के डीटीओ कुंडू फरीदाबाद सेंट जॉन एंबुलेंस से जिला प्रशिक्षित अधिकारी ईशान कौशिक वह जिला पलवल जिला मेवात व जिला फरीदाबाद के संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त फरीदाबाद ने कहा की आपदा चाहे किसी भी प्रकार की हो यदि हमारे प्लानिंग नहीं है तो हम उस पर काबू नहीं पा सकते हैं इसीलिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को यहां पर बुलाया हुआ है ताकि सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ अपना काम निभाए मुख्य वक्ता के रूप में ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह ने कहा की की आपदा के समय सिविल डिफेंस होम गार्ड सिविल हॉस्पिटल पशुपालन विभाग बिजली बोर्ड राजस्व विभाग पुलिस विभाग शिक्षा विभाग गैर सामाजिक संस्थाएं सभी का साथ और सहयोग होता है यदि सभी पूर्ण रूप से प्रशिक्षित हैं तो कम समय  मैं  अच्छे परिणाम लिए जा सकते हैं उन्होंने आईआरएस और आईआर टी आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर डॉक्टर अभय श्रीवास्तव ने स्टेट आईआरएस के बारे में पूर्ण रुप से बताया और विभागीय प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी को निर्धारित किया और कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी से मुकर नहीं सकता है सभी की एकाउंटेबिलिटी रिस्पॉन्सिबिलिटी निश्चित कर दी गई है उक्त कार्यक्रम में रिसर्च ऑफिसर अंकिता का अहम योगदान रहा ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह ने बताया के 18 19 20 21 दिसंबर को मेगा मॉक एक्सरसाइज की जा रही है इसलिए प्रदेश में सभी संबंधित विभागों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि सही तरीक से  सभी विभाग सजगता के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभा सके.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY