वही लोग शोषण का शिकार होते है, जो इसका विरोध करने का साहस नहीं कर पाते है : लक्ष्य

0
1186

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT / Ajay verma ) लक्ष्य की पलवल टीम ने ” लक्ष्य गांव गांव की ओर” अभियान के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन हरियाणा के जिला पलवल के गांव सिकंदरपुर में किया | जिसमे गांव के युवाओ व् महिलाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | लक्ष्य कमांडरो ने सामाजिक चर्चा करते हुए कहा कि जो लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं होते है उनका शोषण कदम कदम पर होता रहता है |

लक्ष्य  कमांडर कविता जाटव व  मंजू गौतम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब हमेशा समानता  के पक्षधर थे, इसलिए उन्होंने संविधान में देश के सभी नागरिको को बराबरी का हक़ दिया और किसी के साथ भी  किसी भी प्रकार के भेदभाव को गैरकानूनी करार दिया | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने महिलाओ व् शोषित समाज को जो हजारो वर्षो से शोषण के शिकार थे उनको आगे बढ़ने के लिए विशेष अधिकार भी दिए |  बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने  देश के सभी नागरिको को सामान अधिकार दिए |

लक्ष्य कमांडर पुष्पांजलि गौतम व बाला ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने बच्चो को ऊंच से ऊंच शिक्षा देनी चाहिए ताकि वो भी अपना अच्छा जीवन जी सके |  उन्होंने कहा कि शिक्षित लोग ही विकास कर सकते है | उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटियों को भी उच्च स्तरीय शिक्षा दिलानी चाहिए ताकि समाज में एक बड़ा बदलाव आ सके | उन्होंने महिलाओ से अपने अधिकारों को जानने की सलाह भी दी और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने को  कहा | उन्होंने कहा कि जो लोग व्  समाज शोषण का विरोध करने का साहस नहीं करते है उनका शोषण होता रहता है |

लक्ष्य के राष्ट्रीय प्रवक्ता के. पी. गौतम व् एन.सी.आर. प्रभारी गंगा लाल गौतम ने बहुजन समाज की स्थिति के बारे में आकंड़ो सहित विस्तार से चर्चा की और देश में बहुजन समाज की स्थिति पर दुःख प्रकट करते हुए  कहा कि आज भी बहुजन समाज के बहुत से लोगो को दो जून की रोटी भी नहीं मिल रही है जोकि सरकार के लिए बहुत शर्मनाक बात है  | उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि वो उनकी स्थिति को सुधारने के लिए इच्छा शक्ति दिखाए |

लक्ष्य कमांडर मिलाप सिंह व् डॉ मोती लाल ने तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी शिक्षाए विज्ञानं पर आधारित है और उसमे किसी प्रकार का ढोंग और अंधविस्वास का  कोई स्थान नहीं है | उन्होंने कहा कि बहुजन समाज का उत्थान तथागत गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से ही सम्भव है |

आयोजक लक्ष्य कमांडर पवन छोकर चौधरी, बिट्टू, देव कुमार, नरेश, मुरारी लाल व्  उमेश ने भी अपने विचार रखे व् लक्ष्य के कार्यो व् उद्देश्यों पर भी प्रकाश डाला | उन्होंने लक्ष्य को पलवल जिले में और मजबूत करने की बात भी कही |


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY