विश्व आद्र भूमि दिवस जल स्त्रोत्रों को बचाने का किया आह्वान

0
1406

TODAY EXPRESS NEWS : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से विश्व आद्र भूमि दिवस पर जल स्त्रोत्रों को बचाने का आह्वान किया। अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्दर कुमार मनचन्दा ने एस डी ओ दिनेश और राजेंद्र की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को संबोधन में कहा कि आज से लगभग पच्चीस तीस वर्ष पूर्व तालाब और जोहड़ बहुतायत में हुआ करते थे लेकिन शहरीकरण और बढ़ती आबादी के चलते धीरे धीरे तालाब काम होते गए और कंकरीट के जंगल बढ़ते गए, जिस के कारण आज हम भयंकर जल संकट का सामना कर रहे है। मनचन्दा ने कहा कि विश्व आद्र भूमि दिवस पर यह संकल्प लेना है कि हम जल की बर्बादी को रोकेंगे और बून्द बून्द को सहेजेंगे, वर्षा जल का संचयन इन्ही तालाबों और जोहड़ों के माध्यम से बेहतर प्रकार से और बिना अधिक लागत से किया जा सकता है, प्राचीन समय में भी पूरे गाँव व आबादी का सारा जल पोखरों व तालाबो या कुओं में संचयित होता था। प्राचार्या नीलम कौशिक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से दिनेश, राजेन्द्र , रविन्दर कुमार मनचन्दा और पवन ने भी बच्चों से अपने जल स्त्रोत्रों को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से इन तथ्यों को अपने घर, मित्रों और पारिवारिक जनों से भी सांझा करने के लिए कहा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY