समय रहते मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने लिया बिलकुल सही फैसला : पुन्हाना वासी

0
1852

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेश का पुन्हाना वासियों ने किया दिल खोलकर स्वागत, बोले पुन्हाना वासी समय रहते मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने लिया बिलकुल सही फैसला। अब पुन्हाना में पनप रहे अपराधियों को खत्म करके ही दम लेंगे, मेवात पुलिस में सिंघम के नाम से पहचान बनाने वाले मेवात पुलिस का जांबाज ईमानदार तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर रतनलाल जांबाज ईमानदार तेज तरार लेडी सिंघम के नाम से पहचान बना चुकी मेवात पुलिस कप्तान के फैसले को पुन्हाना वासियों ने दिल खोल कर स्वागत किया है। हम आपको बता दें मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन जहां एक और तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम के नाम से जानी जाती हैं वही तेज तर्रार बेशुमार ईमानदार हरियाणा के पुलिस कप्तानों में गिनी जाती हैं। मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा जहां एक और जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच बनी खाई को होली मिलन आदि तरह तरह के समारोह कर दूर करने का पूरा प्रयास किया और आज भी जारी है। क्राइम फ्री मेवात उनकी पहली प्राथमिकता है वही महिला अत्याचार या भ्रष्टाचार इन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता। इस तरह की शिकायतों पर मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा तुरंत कार्यवाही अमल में लाई गई थी। जिसमें कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी वही इस कार्यवाही से जहां पुलिस महकमे में पूरी तरह से हड़कंप मच गया था। वही एसपी नाजनीन भसीन द्वारा लिए गए फैसले ने मेवात के लोगों का दिल जीत लिया। ईमानदार पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन द्वारा अपने ही पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही ने यह साबित कर दिया कानून की नजरों में सब बराबर हैं चाहे वह पुलिसवाला हो या आम आदमी। हालांकि मेवात जिले में क्राइम को लेकर मेवात पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है और हम आपको बता दें मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन कि अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर है। हम आपको बता दें मेवात जिले का पुन्हाना उपमंडल OLX ऑनलाइन ठगी, लूट, डकैती, व अन्य मामलों में बदनाम क्षेत्र था। मेवात पुलिस ने पुन्हाना पर लगे इस कलंक को काफी हद तक मिटाने का काम किया। तथा ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर किस्म के अपराधियों को सलाखों के पीछे भिजवाने का काम किया। हाल ही में मेवात जिले के तेज तरार ईमानदार जांबाज पुलिस सब इंस्पेक्टर रतनलाल को पुन्हाना थाना प्रभारी लगाने से पुन्हाना वासी बड़े खुश नजर आ रहे हैं। वही उनका कहना है फिरोजपुर झिरका थाना प्रबंधक रहते हुए रतनलाल ने फिरोजपुर झिरका थाने का क्राइम का ग्राफ काफी कम कर दिया था। अब पुन्हाना थाना प्रभारी की कमान सौंपते ही थाना प्रबंधक सब इंस्पेक्टर रतनलाल अपराधियों पर जाल बुनने में लग गए हैं। पुलिस कर्मचारियों के मीटिंग के दौरान थाना प्रबंधक पुन्हाना सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने साफ शब्दों में कहा इलाके में अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। अपराध वह अपराध की दुनिया में पनप रहे अपराधियों को वो सलाखों के पीछे पहुंचा कर ही दम लेंगे। थाने में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा अगर कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी कार्य के नाम पर किसी भी पीड़ित शिकायतकर्ता से एक रुपए की भी मांग के करें सीधा उन्हें बताएं ऐसे पुलिसकर्मियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इलाके की जनता से पुरजोर अपील की है इलाके की जनता अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें। वही थाना प्रबंधक पुन्हाना सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने कहा मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेशों की पूर्ण रुप से पालना की जाएगी। क्षेत्र में चोरी, डकैती, अवैध खनन, गोकशी,आदि अन्य अपराधों पर पूर्ण रुप से लगाम लगाई जाएगी।


खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे !
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY