सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में छात्राओं को भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने किया पुरूस्कृत

0
742

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद। नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन की 26 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर मुख्यरूप से मौजूद थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुग्गल द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर को बुक्के देकर की गई। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 85 छात्राओं को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में राजेश नागर द्वारा सभी पुरस्कार पाने वाली छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री नागर ने कहा कि छात्र देश के भविष्य और राष्ट्र निर्माता होते हैं। आगे चलकर इन्हीं को राष्ट्र का नेतृत्व करना है। अत: आवश्यक है कि वे परिश्रमी और चरित्रवान भी बनें। इस मौके पर मुख्यअतिथि राजेश नागर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिले तारिफ है। कार्यक्रम में राजेश नागर ने संस्थान में छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग व फेशन डिजाइनिंग का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अपने संबोधन में संस्थान के डॉयरेक्टर एस.एन. दुगगल ने संस्थान की छात्राओं जो संस्थान से कोर्स पूरा करके एक अच्छे मुकाम पर पहुंच गई है और अपने साथ अपने मां-बाप का भी नाम रोशन कर रही है उन सभी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 26 वर्ष पूर्ण होने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है। अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर के समक्ष उन्होंने संस्थान द्वारा महिला सशक्तीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा संस्थान सन् 1992 में सैक्टर-16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था मकसद केवल महिला सशक्तीकरण। मात्र 26 वर्षों में सस्थान के काफी ऊंचाईयों को छू लिया। जिसमें हजारों छांत्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन का उद्देश्य छात्रों में मौजूद प्रतिभा को निखारना और उनके परिश्रम की भावना को बल देना है। प्रत्येक छात्र में कोई न कोई विशेष गुण और प्रतिभा निहित है। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में नि एंड क्राफ्ट लेंथ ड्रेस में अंजना, प्लाजो और ट्राउजर में आरती, लॉन्ग ड्रेस में बबीता, स्कर्ट और शर्ट में मेघा, काजल, फैशन डिजाइनिंग में प्रियंका रावत, मनीषा और प्रेजेंटेशन टाई एंड डाई में शिफाली, रितु अरोड़ा व पेंटिंग में अश्वनी को मुख्य रूप से पुरस्कृत किया गया। सावित्री पॉलीटेकनिक फॉर वूमेन में एनटीटी से रितु पुरी, फैशन डिजाइनिंग से नीलम गुप्ता, विनीता ड्रैस डिजाइनिंग, कंप्यूटर आईटी से दिव्या, आर्ट एण्ड क्राफ्ट मीना ठाकुर, ब्यूटी कल्चर से मंजू कोहली, संस्थान की पीआरओ रीटा शर्मा और मार्किटिंग से ज्योती मुंजाल आदि सभी शिक्षिकाएं छात्राओं में मौजूद प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना अह्म योगदान दे रही हैं।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY