हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मानद् महासचिव कृष्ण ढुल ने फरीदाबाद में प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया।  

0
1178

आज दिनांक 16 जनवरी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मानद् महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने आज यहां स्थानीय बड़खल क्षेत्र स्थित होटल प्रबंधन संस्थान के सभागार में प्रशिक्षणार्थियों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। यहां पहुंचने पर संस्थान के प्राचार्य अतुल शुक्ला फरीदाबाद के जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेंद्र लाल खत्री नूंह के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने  पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।सपनों को देखना अलग बात है और उन्हें पूरा करने के लिए उड़ान भरना अलग बात, जहां से शिक्षा प्राप्त की हो और छात्र के रूप में सपने देखे हो वहीं शिक्षा संस्थान में अपने सपनों को साकार करने के बाद मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करना किसी सपने के पूरे होने जैसा होता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल जी ने जिन्होंने होटल प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद से होटल मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त की और बड़े-बड़े सपने देखे और आज उन्हीं सपनों को साकार करने के बाद उन्हें उसी संस्थान में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया तो वे बच्चों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बच्चों को बड़े से बड़े सपने देखने और उसके लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने का मूल मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सपने देखना जरूरी है और उन सपनों को अनुशासन, दृढ़ निश्चय, लगन, मेहनत से पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सपनों को पूरा करने के लिए कठिनाइयों के समुद्र में डुबकी लगानी ही पड़ती है। अगर हमारे सपने को पूरा करने की हमें पूरी लगन हो तो हम समुद्र को भी पार कर सकते हैं।श्री कृष्ण ढूल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि होटल प्रबंधन कोर्स का आज के समय में काफी व्यापक स्तर है जिसके फलस्वरूप उन्हें देश विदेश में सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में के नामचीन होटलों में उनकी योग्यता के अनुसार पर आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है उन्होंने इसी संस्थान में अपने अध्ययन काल  का संस्मरण सुनाया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व यह संस्थान छोटा था जिसमें लगभग 40 प्रशिक्षणार्थियों फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के अंतर्गत कोर्स प्राप्त करते थे । परंतु आज यह संस्थान इंस्टिट्यूट आप होटल मैनेजमेंट के रूप में सम्मिलित होकर लगभग 400 प्रशिक्षणार्थियों को ज्ञान प्रदान कर रहा है ।उन्होंने छात्र छात्राओं को आह्वान किया कि वे अपना भविष्य  उज्जवल बनाने के साथ-साथ समाज में अनभिज्ञ व असहाय बच्चों के उत्थान  का प्रयास करें ।श्री ढुल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रत्येक जिला स्तर पर बच्चों के हुनर को निखारने हेतु प्रयत्नशील है सभी जरूरतमंद अभिभावको वह बच्चों को चाहिए कि जिला बाल कल्याण अधिकारी से संपर्क करके कल्याणकारी कार्यक्रमों में योजनाओं का लाभ उठाएं ।उन्होंने कहा कि आगामी 34 वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में परिषद द्वारा जागरूकता स्टाल लगाया जाएगा जिसके अंतर्गत मेला प्रेरकों को प्रसिद्ध की रचनात्मक गतिविधियों बारे विस्तार पूर्वक सचित्र जानकारी भी दी जाएगी। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता मैं श्री ढुल ने जिला के पत्रकारों को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों बारे विस्तृत जानकारी दी ।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अतुल शुक्ला जिला बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद सुंदरलाल खत्री , जिला बाल कल्याण अधिकारी नूंह कमलेश शास्त्री वह संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी सुमित मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, आलोक मिश्रा, श्वेता ,नारायणी, आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY