39 लोगों के शवों के मामले को छुपाने के लिए भाजपा ने करवाई हिंसा – अशोक तंवर

0
1168
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) 20 हजार परिवारों के 30 हजार करोड रूपये हडपने वाले एसआरएस के खिलाफ लोगों को समर्थन देने फरीदाबाद पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रैसवर्ता कर केन्द्र के शीर्ष नेतृत्व पर एसआरएस को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद के दो बडे मंत्री जनता को लूटने वाले को बचा रहे हैं, इतना ही नहीं कल देश में हुई दलित हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इराक से आए 39 लोगों के शवों के मामले को छुपाने के लिए भाजपा ने दलित आंदोलन को भडक़वाया। अशोक तवंर ने कहा है कि एसआरएस, सारा रूपया साफ ग्रुप है जिसका मुद्दा अब विधानसभा और लोकसभा में उठायेंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद रहे.
गत दिवस पूरे देश में एससी – एसटी एक्ट मामले में दलित संगठनों द्वारा की गई दंगई के पीछे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने बीजेपी और आरएसएस का हाथ बताया है, तंवर ने साफ किया है कि प्रदेश के कई जिलों बीजेपी और आरएसएस के लोगों ने दलितों के संगठन में मिलकर न केवल तांडव मचाया बल्कि दलितों को भी आगजनी और तोडफोड करने के लिये भडकाया। ताकि इराक से आए 39 लोगों के शवों के मामले को छुपाया जा सके, जिससे देश के लोगों का ध्यान भटक जाये। इस तरह के आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने फरीदाबाद में एक प्रैसवार्ता के दौरान लगाये,, तंवर फरीदाबाद में 20 हजार परिवारों के 30 हजार करोड रूपये हडपने वाले एसआरएस के खिलाफ लोगों को समर्थन देने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शीर्ष नेतृत्व के सरंक्षण के चलते एसआरएस ने जनता को लूटने का काम किया है, जिसमें फरीदाबाद के दो बडे मंत्रियों पर भी एसआरएस को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान तवंर ने बीजेपी और बिल्डर की तुलना चोर और उसके कुत्ते से कर दी।  जिसपर तंवर ने कहा कि कांगेस उन सभी परिवार के साथ खडी है जिनकी खून पसीने की कमाई को लूटा गया है, जिसके लिये कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा में ये मुद्दा उठायेगी।  वहीं एससी – एसटी एक्ट मामले में तंवर ने कहा कि दलित कानून के बदलाव में भी भाजपा ने जो मसौदा तैयार करके कोर्ट में पेश किया उसी पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय दिया है।  

 

एस सी एस टी एक्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है राजनाथ सिंह के इस बयान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने जवाब देते हुए कहा की अगर बदलाव नहीं हुआ तो क्यों आज लोग इंपीटीशियन कर रहे है क्या वो दुसरो को बेवकूफ और खुद को जायदा समझदार समझते है – अगर राजनाथ सिंह इतने ही समझदार है तो राजनाथ सिंह खुद बताये की उन्होंने इंटरपिटिशियन क्यों दायर की  – राजनाथ सिंह जनता को भ्र्महित करना बंद करे और लोगो को राहत देने का काम करे !
वहीं पीडित लोगो की माने तो उनकी मांग है कि पहले सरकार एसआरएस ग्रुप के मालिक अनिल जिंदल का पासपोर्ट जब्त करें ताकि वह भी विदेश न भाग सके, क्योंकि लोगों के जीवन की गाढी कमाई का पैसा एसआरएस ने हडप रखा है, जिसने बैंकों को भी नहीं बख्सा है करीब 10 हजार करोड रूपये का कर्ज तो बैंको से ही ले रखा है।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY