सफाई कर्मी से परेशान प्रधान ने खुद की गांव की सफाई

0
1184

TODAY EXPRESS NEWS( उत्तर प्रदेश –  बाराबंकी ) सिद्धौर ब्लाक की ग्राम पंचायत कुतब्बापुर में सफाई कर्मी ना आने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।। गांव में इस प्रकार गंदगी का अंबार लगा हुआ है की नालियां बजबजा रही हैं और मच्छरों का बोलबाला है जो किसी भी समय संक्रमण रोग गांव में अपना पैर फैला सकता है वही के ग्रामीणों का आरोप है कि सफाई कर्मी लालाराम महीने में एक दो बार आता है वह भी दारू पीकर गांव में घूमा करता है और प्रधान जब उससे सफाई करने के लिए ज्यादा बल देते हैं तो वह एक-दो लेबल लाकर उनसे साफ-सफाई कभी-कभी करा देता है अगर कोई साफ सफाई की बात करता है तो उल्टा उन्हीं को बताता है कि कहां गंदगी है हमको दिखाओ। कई बार तो ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदारो से भी कर चुके है लेकिन इस सफाई कर्मचारी के ऊपर कोई कार्यवाही भी नही होती ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान जीवोद अपनी ग्राम पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए गांव में झाड़ू और नालियों की साफ सफाई बीच खुच किया करते हैं। जब इसके बारे में ग्राम प्रधान जीवोद से बात की गई तो उन्होंने बात करते हुए बताया कि क्या करें सफाई कर्मी गांव में महीने में एक दो बार आता है और चल चला जाता है जब उससे काम की बात करो तो उल्टा हम को ही नियम कानून बताने लगता है। तो मजबूरन हमको भी झाडू व फहड़ा उठाना पड़ता है ताकि जो गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है वह थोड़ा कम हो सके। सूत्रों के मुताबिक सफाई कर्मी सोमवार व शुक्रवार को सफाई कर्मी के संघ के पदाधिकारी का भी काम करने के लिए दूसरी ग्राम पंचायत में जाया करता है। सबसे मजे की बात तो यह है कि सफाई कर्मियों के महामंत्री व अन्य पदाधिकारी अपने पद का धौस दिखाकर अन्य सफाई कर्मियों से कार्य करवाते हैं ना करने पर उनकी नोटिस जारी कराने की धमकी देते हुए उनका शोषण किया करते है । आपको बताते चलें कि सिद्धौर ब्लॉक के सहायक खंड विकास अधिकारी के दफ्तर में भी सफाई कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करते हुए भी देखा जाता है जो किसी भी समय देखा जा सकता है।

*क्या बोले जिम्मेदार*

जब इसके बारे में सहायक खंड विकास अधिकारी हितेंद्रपाल सिंह से बात की गई तो उन्हों ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नोटिस भी जारी की जाएगी

बाराबंकी के श्रवण चौहान के साथ धीरेन्द्र सिंह पटेल


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY