भिवानी : लोकतंत्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस द्वारा 18 मई को स्थानीय लघु सचिवालय पर धरना

0
617

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) भिवानी , 17 मई । कर्नाटक में भाजपा द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा 18 मई को स्थानीय लघु सचिवालय पर धरना देकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। ये जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कर्नाटक में बहुमत के बिना भाजपा को सरकार बनाने की इजाजत देना सीधे तौर पर संविधान का मजाक है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के हर जिला मुख्यालयों पर लोकतंत्र को बचाने के लिए धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित इस धरने में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजन भागीदारी करेंगे। बुवानीवाला ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा को केवल 104 सीटें मिली है परन्तु सरकार बनाने के लिए 112 सीटों पर बहुमत जरूरी है जिस पर कांग्रेस व जेडीएस गठबंधन खरा उतरता है परन्तु राज्यपाल वजूभाई पटेल ने जिस तरीके से बहुमत मिले बिना येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्यौता दिया है वह दिनदहाड़े लोकतंत्र का मखौल है। बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश में जिस प्रकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त कर तानाशाही अपनाई जा रही है उसे देश की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि यह देश के इतिहास का काला दिन है, जिसके विरोध में कांग्रेस हजारों कार्यकर्ताओं के साथ लघु सचिवालय में लोकतंत्र बचाने के लिए धरना देगी।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY