जिले की सभी पीएचसी एवं सभी सीएचसी और सिविल अस्पाताल माण्डीखेडा मे विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया।

0
592

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  सिविल सर्जन डा0 राजीव बातिश ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की सभी पीएचसी एवं सभी सीएचसी और सिविल अस्पाताल माण्डीखेडा मे विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम  15 मई से 31 मई 2018 तक पखवाडा चलेगा।

उन्होंने बताया कि जिसका टाइटल है अपना नंबर जाने (Know your Number) नोडल अधिकारी एन.सी.डी. डा. आशीष सिंगला, उप सिविल सर्जन डा. लोकबीर, डा0 कृष्ण कुमार चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल माण्डीखेडा ने लोगो को विश्व उच्च रक्तचाप के बारे मे होने वाले लक्ष्ण, कारण एवं बचाव हेतू जागरूक किया। जिसमे लक्ष्ण नाक से खून बहना, सिरदर्द व सास लेने मे कठिनाई, शारारिक अनियमतिा और बचाव प्रतिदिन व्यायाम करना, नशीले पदार्थो का सेवन न करना, समय पर रक्तचाप की जांच कराना इत्यादि बताया गया।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY