पलवल : मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव नेे ग्राम पंचायत पेलक में 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

0
952

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) पलवल, 03 जून।  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला नेे रविवार को ग्राम पंचायत पेलक में लगभग 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र (बारात घर)के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास करने के उपरांत श्री मंगला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे। वर्तमान सरकार ने सुशासन व पारदर्शिता के साथ पूरे प्रदेश में समान विकास की ओर कदम बढ़ाए हैं। वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार पर अकूंश लगा है और पारदर्शी तरीके से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने पूर्व सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश से वो दिन अब लद गए है जब पैसे देकर नोकरियां खरीदी जाती थी, लेकिन अब वर्तमान सरकार ने ऐसी नीति बनाई है जिसके तहत गरीब से गरीब व्यक्ति का बच्चा अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे, इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयत्नशील है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। उन्होंने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं से आहवान किया कि वे रोजगार विभाग में अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सक्षम योजना के तहत रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।  उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सही मायनों में लोगों के सपनों को साकार करने में लगी हुई है। क्षेत्र में जहां सडक़ों, एलिवेटिड पुल, विश्वकर्मा कौशल विश्व विद्यालय, ग्रामीण क्षेत्र में महाविद्यालयों, गलियों, नालियों, चौपालों, सामुदायिक केन्द्रों, सम्पर्क मार्गों, जैसे विभिन्न प्रकार के विकास कार्य प्राथमिकता से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को पलवल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा रोड-शो आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस रोड शो में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री प्रदेश भर में रोड शो कर रहे हैं। गांव में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने श्री मंगला का फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर शानदार स्वागत व अभिनन्दन किया। इस अवसर पर ब्लॉक पंचायत समिति पलवल के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पेलक गांव के सरपंच भगवत शर्मा, सुनील ढकोलिया, अविनाश शर्मा, असावटा के सरपंच योगेश, सिहोल के पूर्व सरपंच धर्मचन्द, मास्टर सतबीर, हरकेश, मण्डलाध्यक्ष जोगेन्द्र व दिनेश, रामी, पप्पू, जगदीश, रामचन्द्र, लेखराज, पंडित सूरतराम सहित अन्य गावों के पंच-सरपंच एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY