सब इंस्पेक्टर रतनलाल की टीम ने लुहिगा कला निवासी शहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला को व उसके एक साथी को हथियार सहित धर दबोचा।

0
1058

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) मेवात : पुन्हाना थाना के प्रभारी रतन लाल ने अपराधियों पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है। रतन लाल द्वारा न केवल वर्षों से पीओ चल रहे कुख्यात अपराधियों को पकड़ा जा रहा है बल्कि अपराधिक घटनाओं पर भी काफी हद तक लगाम लगाई जा रही है। मंगलवार को रतन लाल के नेतृत्व में पुन्हाना पुलिस ने लूट, चोरी, व डकैती जैसे गंभीर मामलों के 2 आरोपितों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसको लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर शहरवासियों ने रतन लाल के प्रयासों की जमकर सराहना की है। थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि लुहिंगाकला निवासी भगोड़ा सहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला पुत्र नूरद्दीन अपने एक साथी के साथ पुन्हाना की ओर आ रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरंत एक टीम तैयार कर जमालगढ़ मोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान सहाबुद्दीन को उसके एक साथी रफीक पुत्र अयुब सहित गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के पास हथियार बरामद। शहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला पर लूट, चोरी व डकैती जैसी 15 मामले हैं दर्ज।  बदमाश मुस्ताक का साथी है शहाबुद्दीन। पुन्हाना थाना के प्रभारी रतन लाल के नेतृत्व में पुलिस ने लूट, चोरी, व डकैती जैसे गंभीर मामलों के दो आरोपितों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर जहां पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है वहीं शहरवासियों ने थाना प्रभारी के प्रयासों की सराहना की है।थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि लुहिंगाकला निवासी भगोड़ा शहाबुद्दीन उर्फ मुल्ला पुत्र नूरद्दीन अपने एक साथी के साथ पुन्हाना की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने एक टीम तैयार कर जमालगढ़ मोड़ पर नाकेबंदी की। इस दौरान शहाबुद्दीन को उसके एक साथी रफीक पुत्र अयुब सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।

क्या कहते है पुन्हाना थाना प्रबंधक:
पुन्हाना थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रतनलाल ने बताया कि शहाबुद्दीन पिछले दिनों पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपित मुस्ताक का मुख्य साथी है। उस पर लूट, डकैती व चोरी सहित अन्य 15 मामले दर्ज हैं। शहाबुद्दीन को अदालत ने भी कई वर्ष पहले भगोड़ा घोषित किया हुआ है। अपराध व अपराधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। कुख्यात बदमाश मुस्ताक को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही वह भी पुलिस गिरफ्त में होगा।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY