OLX सोशल साइटों के माध्यम से ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहें लोग:मेवात पुलिस कप्तान नाज़नीन भसीम

0
1124

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) OLX आदि सोशल साइट पर  विज्ञापन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के सदस्यों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। जी हां यह ऐसे लोग हैं जो राजस्थान यूपी आदि से सोशल मीडिया ऑनलाइन साइटें OLX आदि पर गाड़ी या किसी अन्य सामान का विज्ञापन देकर देश प्रदेश के लोगों को मेवात जिले में ठगी का शिकार बनाते हैं। जिसे मेवात जिला टटलू के नाम से देश प्रदेश में बदनाम हो रहा है।  ऐसा ही एक मामला नूह थाना पुलिस ने अभी हाल ही में यूपी के लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। नूह पुलिस का दावा है आरोपी को पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।  ऑनलाइन सोशल साइटों व OLX के माध्यम से ठगी करने में मेवात जिले का तिरवाडा गांव बदनाम था। लेकिन मेवात पुलिस द्वारा ठगी का शिकार बनाने वाले तिरवाडा गांव के लगभग सभी बदमाशों को मेवात पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की।  वही मेवात जिले के छोटे व बड़े अपराधिक किस्म के लूट, डकैती आदि वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश मेवात पुलिस की रडार पर हैं। हम आपको बता दें अपनी ईमानदारी बेबाकी वह तुरंत एक्शन लेने वाली लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के तेवर जहां एक और अपराधियों को लेकर कड़े दिखाई दे रहे हैं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर बड़े सख्त हैं।  उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है की सोशल साइटों के माध्यम ऑनलाइन ठगी के शिकार होने से लोग सावधान रहें। जिले में अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY