FARIDABAD : बेटी के जन्म लेने पर सैनिक कालोनी के शर्मा परिवार ने ख़ुशी में किया आयोजन – समाजसेविका आराधना शर्मा ने ख़ास तौर पर शिरकत की !

0
1626

TODAY EXPRESS NEWS : स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में लोग बेशक पढ़ लिखे और शिक्षित हो लेकिन आज भी कही बेटे की इच्छा लोगो में मन में घर किये हुए है जिसके चलते आज भी लोग बेटी के जन्म होने पर अपना मन छोटा कर लेते है लेकिन जिस तरह से ओलम्पिक खेल हो या बॉलीवुड या राजनीती हर स्थान पर देश की बेटियों ने नाम रौशन किया है. फरीदाबाद सैनिक कालोनी के निवासी श्रीनिवास शर्मा के घर जब एक बेटी का जन्म हुआ तो परिवार ने उदाहरण देते हुए बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे समाज के मोजिज लोगो ने शिरकत की इस मौके पर खासतौर पर समाजसेविका आराधना शर्मा ने शिरकत की जिन्होंने शर्मा परिवार को बेटी होने की हार्दिक शुभकामनाये दी और शर्मा परिवार द्वारा बेटी को जन्म दिए जाने के बाद इतना बड़ा आयोजन करने के लिए ख़ुशी जतलाते हुए कहा की  “मैं उन सभी माता – पिता और परिवार जनों से हाथ जोडकर विनती करती हूँ की अपनी बेटिओं को बोझ ना समझे आज की बेटी – बेटों से भी हर श्रेणी में आगे है,क्योकि एक बेटी ही होती है जो पैदा तो एक घर में होती है पर शादी के बाद  दो परिवारों को जोडती है और दो परिवारों की जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधों पर रखती है और पूरे दिल से निभाती है| बेटी होने पर दुखी होने से बचे और जितनी खुशी बेटे के जन्म मे करते हैं  उससे दुगनी बेटी में करें| क्योंकि बेटा भाग्य लेकर आता है और बेटी सौभाग्य अर्थात सौ गुना भाग्य इसलिए बेटी बचेगी तो धर्म संस्कार भी बचेंगे।  उन्होंने कहा की परिवर्तन सिर्फ सोच की है जिससे बेटियों का मान सम्मान बढेगा – सोच बदलो, देश की दशा बदलो !

LEAVE A REPLY