धरती पर भगवान का स्वरुप होते है बुजुर्ग : ललित नागर

0
2433

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित आरपीएस सिटी में वरिष्ठ नागरिक समाजसेवा संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिक दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में सवाना वेलफेयर एसो. के प्रधान जितेंद्र भल्ला मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ किया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिक समाजसेवा संस्था के प्रधान सेवाराम गुप्ता, महासचिव केसी शर्मा, उपप्रधान बीपी चौधरी, कोषाध्यक्ष डीसी पाण्डेय व संयुक्त सचिव आर.एन. कौशिक ने विधायक ललित नागर का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम विधायक ललित नागर ने वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभी पदाधिकारियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उस वट वक्ष की तरह होती है, जो हर मुसीबत से अपने बच्चों की रक्षा करते है। धरती पर भगवान का स्वरुप होते है बुजुर्ग और जो व्यक्ति बुजुर्गाे की सच्चे मन से सेवा करता है, वह जिंदगी में निरंतर उन्नति करता है, जबकि जो लोग बुजुर्गाे का निरस्कार या अनादर करते है, वह कभी सुखी नहीं रहते। उन्होंने मंच से आह्वान किया कि हम सभी को अपने बुजुर्गाे की सेवा और सम्मान करना चाहिए ताकि उम्र के इस पड़ाव में वह जिंदादिली से जीवन जीतकर एक मिसाल कायम कर सके। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने टेनिस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सुहानी गौड़ को पुरस्कृत करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह का मंच संचालन देवेंद्र तिवारी ने किया। समारोह में कवियों श्रीमती सुरेश चरोड़ा, मनमौजी आदि ने भी अपनी विभिन्न रचनाओं में उपस्थित श्रोताओं का खूब मन मोहा। वहीं श्वेता पाण्डेय के नेतृत्व में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित जनों ने तालियां बजाकर खूब सराहा। अंत में वरिष्ठ नागरिक संस्था के महासचिव केसी शर्मा ने विधायक ललित नागर के समक्ष समस्या रखते हुए बताया कि जो लोग दूसरे प्रदेशों से यहां आकर बसे है, उनके पास कोई आईडेंटी पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि नहीं है, जिसके चलते उन्हें कई कार्याे में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द ही जिला उपायुक्त से बात कर सोसायटी में कैंप लगवाकर सभी के जरुरत दस्तावेज बनवाए जाएंगे। इसके अलावा उनकी और भी जो समस्याएं है, अपने सामथ्र्य अनुसार वह उन्हें दूर करवाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर सवाना वेलफेयर एसो. के महासचिव नवनीत गोयल, पूजा समिति की अध्यक्ष राधा रानी, राकेश गर्ग, देवेंद्र तिवारी, देवेंद्र कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY