रिवाइव आईवीएफ सेंटर 8-9 दिसंबर को निसंतान दम्पतियो के लिए लगाएगा दो दिवसीय शिविर

0
1333

TODAY EXPRESS NEWS : पिछले कुछ वर्षो में जीवन शैली में आये बदलाव के कारण कई बीमारियों के साथ साथ वैवाहिक जीवन में संतान उत्पति में आने वाली परेशानियों के मामलो में बढ़ोतरी हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए फरीदाबाद में रिवाइव आई वी एफ केयर के द्वारा दो दिवसीय जागरूकता का शिविर 8 – 9 दिसंबर को रिवाइव सेंटर के प्रांगण में लगाया जाएगा। इस बात की जानकारी आईवीएफ की एक्सपर्ट डॉक्टर सरिता व उनकी टीम ने प्रेसवार्ता के जरिये दी. उन्होंने बताया की यह शिविर 8 और 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ. सरिता ने रिवाइव आईवीएफ सेंटर खोलने का मकसद बताया की जिस दम्पति की अपनी संतान नहीं हो पाती उन्हें दिल्ली भागना पड़ता है तो ऐसे सभी दम्पतियो को संतान देने वाली सभी सहूलियतें फरीदाबाद में ही दी जाए ताकि निसंतान दम्पतियो को उनकी संतान बिना दिल्ली की दौड़ लगाय मिल जाए. उन्होंने बताया की जो शिविर लगाया जाएगा उसमे महिला की बच्चेदानी की जांच की जाती है उसके बाद बच्चेदानी को बच्चा ग्रहण करने के लिए बच्चेदानी को तैयार किया जाता है. उसके बाद महिला और पुरुष के अंडाणु और शुक्राणु का फर्टिलाइजेशन लैब में किया जाता है और 48 घंटे के बाद महिला और पुरुष के लिए गए सेम्पल्स को चेक किया जाता है यदि सेम्पल्स हेल्दी पाए जाते है तो उस सेम्पल के जरिये महिला को संतान देने की पुष्टि वह लोग करते है. डॉ सरिता ने बच्चा न होने के कारणों के बारे में बताया की आजकल बिगड़ते लाइफ स्टाइल के चलते लोग अपने खान पान पर ध्यान नहीं देते है वहीँ कामकाज के कारण स्ट्रेस भी एक वजह है वहीँ आधुनिक गेजेट्स मोबाइल लेपटॉप भी एक वजह है जिसके कारण प्रजनन क्षमता दिन प्रतिदिन घटती जा रही है. उन्होंने बताया की रिवाइव सेंटर का मकसद मात्र पैसे कमाना नहीं उनका मकसद निसंतान दम्पतियो को संतान देना है अगर वह कोशिश करेंगी की जायदा से जायदा दम्पतियो को वह आईवीएफ का ट्रीटमेंट दिए बिना ही परामर्श देकर उन्हें संतान का सुख दे लेकिन इसके बावजूद भी अगर उन्हें संतान नहीं होती है तो आईवीएफ ट्रीटमेंट के ज़रिये संतान दे सकते है जिसका खर्च मात्र सवा लाख रूपये है. डॉ सरिता ने बताया की अब तक उन्होंने करीब चार हजार दम्पतियो को संतान का सुख दिया है जिसमे 26 जनवरी 2011 को 7 जुड़वा बच्चे हुए थे जो उनके सेंटर के ज़रिये ही हुए थे इस बात की चर्चा उस समय मीडिया में बहुत दिखाई गयी थी।  उन्होंने लोगो को सलाह देते हुए कहा की यदि लोग  को अच्छे से मेंटेन करेंगे तो उन्हें शायद इस ट्रीटमेंट की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी लेकिन फिर भी किसी को जरुरत पड़ी तो उनका सेंटर हमेशा उनके साथ खड़ा है चाहे वह गरीब दम्पति ही क्यों ना हो.
Place : Revyve IVF CARE 
ADDRESS –  5 E-41 banglow plot , NIT fbd 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY