नववर्ष के उपलक्ष्य में कुंवर विकास ठाकुर ने भूतपूर्व सैनिक व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया.

0
753
चौ. करण सिंह मास्टर जी को ठाकुर रतन सिंह, ठाकुर रनपाल सिंह, ठाकुर मनवीर भाटी, एस.आर. रावत एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति विकास ठाकुर सम्मानित करते हुए।

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। नववर्ष के उपलक्ष्य में कुंवर विकास ठाकुर ने एक मिसाल कायम करते हुए अपने दादा स्व. लीला ठाकुर के पदचिन्हो पर चलते हुए नववर्ष पर भूतपूर्व सैनिक व वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया एवं उनसे आशीर्वाद लिया।  फरीदाबाद शहरी विधानसभा 89 के सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और विकास ठाकुर की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व डीपी चौ. करण सिंह मास्टर, पूर्व शिक्षाविद श्री उपसागर भारद्वाज, स.जगजीत सिंह, ठा. एस.आर.रावत, ठाकुर राजवीर सिंह अजरौंदा, ठाकुर आर.पी.सिंह, मूलराज नन्द्रजोग, चौ. महावीर धनखड़, चौ. अजीत सिंह गांव सीही, ठाकुर रतन सिंह एडवोकेट, चौ.हरचंदी, मास्टर जगदीश चंद्र अग्रवाल, लाला अमीचंद, अभय प्रताप सिंह, चौ. लच्छू सिंह नागर, राव राम स्वरूप, कुलवंत राय, नंदराम सिंह, मिथलेश पाण्डे, मुकेश गर्ग, दिलीप भारती, हरगोविंद सिंह, अनुरूद्ध कुमार सिंह, अभय पाल सिंह, हर्षस्वरूप सिंह, पण्डित होतीलाल, ठा.मनवीर भाटी, ठाकुर राजवीर सिंह, टेकचंद भगत जोगी, रोहताश लाल, देवीराम शर्मा, अमोद कुमार तिवारी, रामस्वरूप यादव,  पिंटू सैनी, राजा सैनी, कुंवर कृष्ण  रावत, राम प्रकाश बैनीवाल, रामेश्वर नेताजी, हर्षस्वरूप अत्री, लाला प्रसादी लाल गोयल,  सूबेदार अजीत कुमार, सूबेदार चरण सिंह, सूबेदार अनोख सिंह तंवर, राम सिंह बडगूर्जर, त्रिलोकी लाल सिंगला, लाला कीमती लाल, लाला भगवती, भीम सैनी, नंद राम राठौर, छत्रपाल राठौर, राजन सिंह तोमर, रोहताश भगत जी, केसरी नंदन शर्मा सहित अन्य सैकडो भूतपूर्व सैनिक व पूर्व शिक्षाविद उपस्थित रहे।   इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिको व शिक्षाविदो ने कहा कि हमारे जीवन में पहली बार विकास ठाकुर जैसा युवा देखा है जिसने हमारा सम्मान किया है  और हम विकास ठाकुर जैसे युवाओं से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि समाज में बडो का आदर व सम्मान अन्य भी सीख सकें। उन्होंने कहा कि ठाकुर परिवार वैसे भी समाजसेवा व आदर करने में कभी भी पीछे नहीं हटता और यह परिवार सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहता है। आज का दिन हम कभी नहीं भूल पायेंगेे क्योकि ऐसा कार्य तो अपने भी नहीं करते जो कि विकास ठाकुर जैसे युवा ने किया है।इस मौके पर विकास ठाकुर ने कहा कि बडो का आदर करना एवं सम्मान करना मैने अपने परिवार से सीखा है और हमारा परिवार सदैव दूसरो का सम्मान व आदर करने में अपनी प्राथमिकता दिखाता है और सदैव दिखाता रहेगा।  इस अवसर पर सभी बिरादरी के लोगों ने विकास ठाकुर को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में विकास ठाकुर किसी भी कार्य को करेगा उसके साथ हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और उसके उस कार्य को पूरा करना ही हमारा ध्येय होगा।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY