FARIDABAD : सावन उत्सव में छात्राओं के साथ महिला थाने की एसीपी पूजा डाबला हरियाणवी गीतों पर जमकर थिरकी !

0
2044

TODAY EXPRESS NEWS  ( रिपोर्ट अजय वर्मा ) फरीदाबाद के के.एल. मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय में बड़े ही जोर शोर से सावन उत्सव मनाया गया. इस मौके पर महिला थाने की एसीपी पूजा डाबला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और छात्राओं को बधाई दी. इस अवसर पर छात्राओं ने सावन के सुरीले गीत गाये वहीँ छात्राओं ने हरियाणवी सावन के गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति पेश की. एसीपी पूजा डाबला ने कहा की यहाँ आकर उन्हें अपने कालेज के दिनों की याद आ गयी जब वह उनकी तरह कालेज में पढ़ा करती थी. उन्होंने सावन के महीने को भगवान् शिव की आराधना का महीना बताया वहीँ महिलाओ और लड़कियों के लिए सावन के महीने का महत्व बताया।

दिखायी दे रहा रंगारंग सावन उत्सव का कार्यक्रम फरीदाबाद के के.एल. मेहता दयानन्द महिला महाविद्यालय में बड़े ही जोर शोर से मनाया जा रहा है. जहाँ छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम में महिला थाने की एसीपी पूजा डाबला मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और छात्राओं को बधाई दी. छात्राओं ने इस अवसर पर सावन के सुरीले गीत गाये वहीँ छात्राओं ने हरियाणवी सावन के गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति पेश की. छात्राओं के बीच पहुंचकर एसीपी पूजा डाबला ने अपने कालेज के दिनों को छात्राओं के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया की सावन के महीने को भगवान् शिव की आराधना का महीना माना जाता है वहीँ सावन के महीने का महिलाओ और लड़कियों के लिए विशेष महत्व होता है. भारी संख्या में मौजूद छात्राओं ने सावन उत्स्व का आनंद लिया और सावन के हरियाणवी गीतों पर छात्राओं की प्रस्तुति को जमकर सराहा।

पूजा डाबला – एसीपी – महिला थाना फरीदाबाद

खबरे देने के लिए संपर्क करे  AJAY VERMA 9716316892 , 9953753769

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY