सड़क सुरक्षा को लेकर सेफ एंड सेक्योर हरियाणा के सदस्यों ने डीसीपी ट्रेफिक से की अनोपचारिक चर्चा

0
1128

TODAY EXPRESS NEWS : बीते शनिवार के दिन एक अच्छी शुरुआत की ओर कदम बढ़ाया गया। सड़क सुरक्षा जो की एक अहम मुद्दा है और इसी विषय पर एसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुंडू और समाज सेवी संस्था सेफ एंड सेक्योर हरियाणा के सदस्यों की अनोपचारिक चर्चा हुई। जानकारी यह है कि चर्चा का मुख्य विषय सड़क सुरक्षा के परिपेक्ष्य फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी की ओर कैसे ले जाया सकता है। एसीपी ट्रैफिक ने रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (RSO) के बारे जानकारी देते हुए बताया कि आरएसओ टीम जमीनी स्तर पर मौजूद रहती है और वास्तविक परिस्थिति से रूबरू होती है। यह स्वयंसेवको की टीम होती है जो निष्पक्ष तरीके से समस्याओं को सुलझाने में कारगर साबित हो सकती है। यह टीम अपनी दिनचर्या में से कुछ समय अपने शहर को बेहतर बनाने की कोशिश में देते है। उम्मीद यह की जाति है के पुलिस पब्लिक पार्टनरशिप के इस माध्यम से जागरूकता और सुधार किया जाए। यदि RSO टीम और मजबूत हो जाए तो ट्रैफिक समस्याओं से निजाद पाने में सहयोगी होगी सकती है। फरीदाबाद में अभी भी कुछ ऐस ऐसी सड़के है जाहा यातायात सम्बन्धी परेशानियां उत्तपन्न हो जाती है, उनके कारणों का पता लगाना, उन्हें कैसे सही किया जाए, रूट प्लान करना, डिवाइडरो का विश्लेषण, रूट में जरूरत अनुसार बदलाव कर ट्रायल करना आदि कुछ ऐसे कार्य है जिनमे RSO भी भागीदारी निभा सकते है। मीटिंग काफ़ी जनकरी भारी रही और उम्मीद की जाती है कि ऐसी कोशिशों से शहर को बेहतर बनाने की कोशशें जारी रहेंगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY