उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16 ए में दो करोड़ की लागत से सड़क निर्माण और बरसाती नाले के कार्य का किया शुभारंभ

0
724

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद :  भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता संभालने से लेकर चुनाव नजदीक आने तक एक समान रफ्तार से फरीदाबाद में पिछले 25 साल से भी ज्यादा विकास किया है और आज फरीदाबाद फिर से अपना पुराना मुकाम हासिल करने की तरफ अग्रसर है यह दवा उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 16ए में किया जहां उन्होंने 2 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण और बरसाती नाले के कार्य का शुभारंभ किया। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में आज हर तरफ युद्ध स्तर पर कार्य जारी है और कुछ सड़कों को लेकर तकरीबन सभी सेक्टरों कॉलोनियों और गांव में सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने फरीदाबाद में कई फ्लाईओवर के निर्माण के साथ साथ औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए भी दिल खोलकर बजट दिया है। साथ ही फरीदाबाद विकास प्राधिकरण की स्थापना कर बीजेपी सरकार ने फरीदाबाद को एक मॉडल सिटी बनाने की नींव रख दी है। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता पूरी तरह चुनाव के लिए तैयार है और आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता निश्चित तौर पर बीजेपी की सबका साथ सबका विकास की नीति पर विश्वास रखते हुए मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि 5 नगर निगम चुनाव और जींद में चुनाव ने विपक्ष को आइना दिखा दिया है कि अब भ्रष्टाचार और भाई भतीजा वाद की राजनीति का समय हरियाणा में भी चुका है और हरियाणा की जनता हरियाणा एक हरियाणवी एक की भावना के साथ काम करने वाली बीजेपी सरकार के साथ है। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में बिजली पानी सड़क सीवर की समस्याओं पर काम अब अंतिम दौर में है । इस मौके पर पार्षद छत्तरपाल, प्रवीण चौधरी, आईपी सिंह , संत गोपाल गुप्ता जी, राजेश ठाकुर, टंडन जी, रमेश भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY