विधायिका सीमा त्रिखा ने किया करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शुभारंभ

0
878

TODAY EXPRESS NEWS  : फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किए जाने वाले प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली दो बिटुमिन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। इसके अंतर्गत बनने वाली पहली सड़क का निर्माण बडख़ल झील से पटेल चौक तक होगा जिसकी लागत करीब १६ करोड़ है। इसमें सड़क के दोनों तरफ ड्रेनेज व्यवस्था, अंडरग्राउण्ड केबलिंग, स्ट्रोम वॉटर लाइन व साइकिल ट्रेक का भी निर्माण किया जाएगा।

इसी प्रकार दूसरी सड़क शमशान घाट से एनएच-4, आईआईटी तक बनाई जाएगी जिसकी कुल लागत करीब ८ करोड़  रुपए होगी। यह सड़क भी दोनों तरफ ड्रेनेज व्यवस्था, अंडरग्राउण्ड केबलिंग, स्ट्रोम वॉटर लाइन व साइकिल ट्रेक की सुविधाओं से युक्त होगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर-46 में दो आरएमसी सड़कों के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया जिनकी कुल लागत 1.30 करोड़ रुपए है, साथ ही 3 डी एवं ई ब्लॉक में लगभग १० लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ कर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्मबीर बैसला, पार्षद मनोज नासवा, पार्षद कैलाश बैसला, पार्षद विकास भारद्वाज, आर के पंत, महासचिव, आर डब्ल्यूए सेक्टर-46, अफजल अंसारी, हरदयाल मदान, केशु भण्डारी, रुद्रदेव शर्मा (मोंटू), अशोक शर्मा, प्रताप भाटिया, गुरूदयाल मदान, लाकेश चावला, जेपी शर्मा, शरद अदलक्खा, तरनजीत सिंह, दीपक बैंसला, बिशम्भर भाटिया, जोनी भाटिया, हरीश भाटिया, आरडी ब्यास, बीके भारद्वाज, राकेश तिवारी, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, रमेश दत्त शर्मा, रणधीर सिंह, दयाराम, सतीश शर्मा, अम्बे प्रसाद, रमेश चन्द शर्मा, तोला राम जैन, बीएस सिंह, विनीत सिन्हा, सुमेर सिंह कटारिया, डा. चौपड़ा,  टी.आर. गुगलानी, जगदीश शरण, खटाना, डा. जैन, भसीन, भटनागर, आशीष अग्रवाल, आर.पी. सिंह, राज सिंह, भदोला, हीरालाल शर्मा, केसरवानी, मेवला से बीजेपी युवा मोर्चा दीपक बैसला, सतीश चपराना, मनीष बैसला, सतपाल चपराना, सतबीर सिंह, सेक्टर-46 से मंटू, कैलाश चपराना, रोहित चपराना, भोला बैसला व सुमित बैसला और अन्य अनेक सेक्टर वासी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि लोगों की अवश्यकताओं के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उन्हें समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर विधायिका ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY