अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदािकारियों ने बताया तुलसी का महतत्वपूर्ण उपचार व महाराजा सूरमल का जीवन परिचय

0
704

आज दिनांक 25 दिसंबर 2019 को अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट ने आज दिनांक 25/12/19 को बल्लभगढ़ के राजीव कॉलोनी स्थित चौधरी फार्म पर श्री तुलसी पूजन विधि विधान के साथ किया गया ये पूजन ट्रस्ट के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंडित तरसेम वत्स ने विधि विधान के साथ कराया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्टिय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि तुलसी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय हैं कार्तिक में तुलसी तुलसी पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है अगर कोई अपने मन की बात भगवान को सीधे ना कह सके तो तुलसी के माध्यम से अपने मन की बात भगवान तक पहुँचा सकते हैं भगवान विष्णु किसी की बात शुनें या ना शुनें लेकिन तुलसी की बात तो हर हाल में सुनते हैं और ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह ने तुलसी के लाभ के लिए बताया कि :- 1.सर्दी में खास अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से फायदा होता है. आप चाहें तो इसकी गोलियां बनाकर भी खा सकते हैं. 2. दस्त होने पर अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा. तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें. इसके बाद उसे दिन में 3-4 बार चाटते रहें. ऐसा करने से दस्त रुक जाती है. 3. सांस की दुर्गंध दूर करने के लिए सांस की दु्र्गंध को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं और नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है. अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें. ऐसा करने से दुर्गंध चली जाती है. 4. चोट लग जाने पर अगर आपको कहीं चोट लग गई हो तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है. तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो घाव को पकने नहीं देता है. इसके अलावा तुलसी के पत्ते को तेल में मिलाकर लगाने से जलन भी कम होती है. 5. चेहरे की चमक के लिए त्वचा संबंधी रोगों में तुलसी खासकर फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से कील-मुहांसे खत्म हो जाते हैं और चेहरा साफ होता है l ट्रस्ट के राष्टिय महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि कार्तिक पूर्णीमा के दिन श्रीहरि को तुलसी चढाने का फल दस हजार गौ दान के बराबर है तथा तुलसी के बहुत से स्वास्थ्य के लाभकारी गुण हैं तुलसी के पत्तों को नियमित सेवन करने से दिल की बीमारी दूर हो जाती है , पूनम ने कहा कि तुलसी के पेड़ पौधे जहां भी होते हैं उनके आस पास का वातावरण बहुत ही स्वछ व साफ हो जाता है। इस बात पर ट्रस्ट की राष्टीय सचिव नीलम तेवतिया , राष्टीय सचिव नीलम शर्मा, राष्टीय सचिव सुस्मित भौमिक व कोषाध्यक्ष मधु शर्मा व ट्रस्ट की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी ने 3100 तुलसी के पौधे बांटने का संकल्प लिया अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट हमेंशा पर्यावरण के लिये साफ सफाई अभियान भी कराते हैं दोपहर के समय में बल्लबगढ़ के कल्पना पार्क ( सिटी पार्क) में 3100 पौधे बांटे गए l साथ ही गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ममता कुमारी ने महाराजा सूरजमल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजा सूरजमल सुयोग्य शासक थे। उन्होंने ब्रज में एक स्वतंत्र हिन्दू राज्य को इतिहास में गौरव प्राप्त किया था । उनके शासन का समय सन् 1755 से सन् 1763 है। वह सन् 1755 से कई साल पहले से अपने पिता बदनसिंह के शासन के समय से ही वह राजकार्य सम्भालता था । आज उनके बलिदान दिवस की जयंती पर हम सब उनको सत सत नमन करते हैं l इस मौके पर ट्रस्ट के राष्टिय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी , राष्टीय उपाध्यक्ष कुवंर लखन रावत , राष्टीय महामन्त्री हृदयेश सिंह , राष्टीय महासचिव महेश वत्स , गुजरात की प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ममता कुमारी, पदम सिंह, पूनम चौधरी, मनीषा देवी , ट्रस्टी विमलेश देवी, अंकिता शर्मा, बेबी देवी, गगन शर्मा , सुबोध कुमार साह शिव शंकर राय, राजन कुमार , बंटी कोहली और अन्य लोग उपिस्थत थे

LEAVE A REPLY