रजनीगंधा पल्र्स डीएलएफ एवेन्यू के सहयोग से पेश करते हैं इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स

0
1255

TODAY EXPRESS NEWS / REPORT / AJAY VERMA / नई दिल्ली, एक पुरस्कार या सम्मान एक व्यक्ति की यात्रा के दौरान उसके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों का प्रतीक है, जो अगली पीढ़ी के लिए उदाहरण प्रस्तत करते हैं, इसी के मद्देनज़र टीम टैलेंट फैक्टरी की अवधारणा पर आधारित रजनीगंधा पल्र्स इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स का आयोजन डीएलएफ एवेन्यू के सहयोग से किया गया, इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स ऐसा मंच है जो उन गुमनाम नायकों के प्रयासों को सामने लाता है, जिन्होंने अपने जीवन को फैशन समुदाय को समर्पित कर दिया हो और देश के लिए नाम कमाया हो।

इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स रचनात्मकता और इनोवेशन को पहचान कर उसे सम्मानित करते हैं, ऐसे व्यक्ति के उत्कृष्ट योगदान का जश्न मनाते हैं, जिनकी कल्पना एवं रचनात्कता ने फैशन को नए आयाम दिए हों, ऐसे ब्राण्ड ओर कारोबार जिन्होंने पिछले साल के दौरान भारत में फैशन समुदाय में उल्लेखनीय योगदान दिया हो, और ऐसे कलाकार जिन्होंने भव्य फैशन शो आयोजित किए हों। रजनीगंधा पल्र्स इण्डिया फैशन अवाॅर्ड, को डीएलएफ एवेन्यू के सहयोग से टैलेंट फैक्टरी द्वारा क्यूरेट किया गया है, जिसके पहले संस्करण का आयोजन आज 20 फरवरी 2020 को किया गया। रजनीगंधा पल्र्स इसके लिए टाइटल स्पाॅन्सर है।

एक ऐसा ब्राण्ड होने के नाते जो अच्छाई की चमक को पहचानता है, रजनीगंधा पल्र्स के लिए फैशन के साथ जुड़ना अपने आप में गर्व की बात है। अपने दृष्टिकोण पर खरा उतरते हुए, ब्राण्ड उन लोगों के निःस्वार्थ कार्यों को पहचानता है जिन्होंने फैश्न जगत में उतकृष्ट योगदान दिया हो, किंतु उनके प्रयासों को पहचान न मिली हो।

संजय निगम, संस्थापक, टीम टैंलेंट फैक्टरी ने कहा, ‘‘फैशन गैर-मौखिक संचार का एक रूप है। इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स 2020 के माध्यम से हम फैशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों के कार्यों को सम्मानित करते हैं, जिन्होंने मंच के पीछे से उत्कृष्ट कार्य किया है।‘‘ श्री संजय ने कहा। ‘‘आईएफए फैशन समुदाय के अच्छाईयों को पहचानता है, रजनीगंधा पल्र्स अपने आप को इसी अच्छाई से जोड़ता है, जिसे उत्कृष्ट कार्य करने वालों के प्रयासों से पहचाना जाता है।’’

जूरी एवं प्रतिनिधियों के पैनल में मेनका गांधाी, प्रमोटर, वरूण बेवरेजेज़, रवि कांत जयपुरिया, वगीश पाठक, डिज़ाइनर लीना सिंह, लुबना एडमस, राॅकी एस, पुष्पा बेक्टर, फोटोग्राफर हेमंत खंडेलवाल, राहुल देव, लक्ष्मी राणा, पूर्व मिस रोमानिया एंका वर्मा, फैशन एडिटर नुपुर पुरी शामिल थे। पुरस्कारों की कुछ श्रेणियां हैं- आइकोनिक डिज़ाइनर आॅफ द ईयर, फैशन स्टाइलिस्ट आॅफ द ईयर, लीजेन्डरी सुपर माॅडल, इण्डियाज़ एमर्जिंग टैलेंट- मैन एण्ड वुमेन आदि।

इस अवसर पर मिस पुष्पा बेक्टर, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, डीएलएफ शाॅपिंग माॅल्स ने कहा, ‘‘डीएलएफ एवेन्यू साकेत में इण्डिया फैशन अवार्ड्स जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। फैशन प्रेमी भारतीय युवाओं को ध्यान में रखते हुए हम सर्वश्रेष्ठ ब्राण्ड लाते हैं जिन्होंने आज फैशन को नए आयाम दिए हैं। हमारा दृष्टिकोण ऐसा मंच प्रस्तुत करता है जहां फैशन समुदाय उद्योग जगत की ओर उत्कृष्अ योगदान का जश्न मनाने के लिए एकजुट होता है।

मुक्थ डोगरा, सेंटर हैड, डीएलएफ एवेन्यू साकेत ने कहा, ‘‘डीएलएफ एवेन्यू माॅल के आगंतुकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करता है। आधुनिक फैशन रूझानों के साथ हमें गर्व है कि हमें इण्डिया फैशन अवाॅर्ड्स के साथ जुड़ने का मौका मिला है, जो फैशन जगत में छिपी प्रतिभा और लोगों के प्रयासों को पहचानता है।’’

डीएलएफ एवेन्यू फैशन, एथलेज़र और एथनिक फ्यूज़न के क्षेत्र में देशी एवं विदेशी फैशन और परिधानों के ब्राण्ड पेश करता है। यहां युवा उन्मुख ब्राण्ड जैसे अंडर आर्मर, गो स्पोर्ट्स, सुपरकिक्स, नायका लक्स आदि हैं। डीएलएफ एवेन्यू में यूनिक्लो और माक्र्स एण्ड स्पेंन्सर जैसे ब्राण्ड भी अपने स्टोर खोलने जा रहे हैं। इस आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन डीएलएफ एवेन्यू में किया जाएगा जो आधुनिक शाॅपिंग के साथ आगंतुकों को एफ एण्ड बी एवं सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY