“भारतीय किकबॉक्सिंग टीम” > “विश्व कप डायमंड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” > RUSSIA

0
2220

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) रूस में दिनांक 19 से 25 सितम्बर 2017 तक आयोजित होने वाली “विश्व कप डायमंड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” में 18 सदस्यीय “भारतीय किकबॉक्सिंग टीम” का चयन हुआ है. ‘भारतीय किकबॉक्सिंग टीम’ दिनांक 18 सितम्बर को किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र, नगर निगम खेल परिसर, एन. आई. टी. फरीदाबाद से शाम 6 बजे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेगी. इस टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई देने के लिए कल शाम 5 बजे ‘विदाई समारोह’ आयोजित कर पूरी ‘भारतीय किकबॉक्सिंग टीम’ को सम्मानित किया जाएगा.

“वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की दिनांक 19 से 25 सितम्बर 2017 तक रूस में आयोजित होने वाली “8 वीं विश्व कप डायमंड किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता” के लिए ‘भारतीय किकबॉक्सिंग टीम’ के 18 सदस्यीय दल का चयन पिछले दिनों किया गया था. श्री अग्रवाल ने यह भी बताया की इस टीम में उत्तर प्रदेश के श्री वसीम अहमद, राजस्थान के श्री अनिल कल्याण एवं ओडिशा के श्री कृष्णा चंद्र डाकुआ को बतौर रेफ़री शामिल किया गया है एवं महाराष्ट्र के श्री संतोष देवीदास म्हात्रे को भारतीय किकबॉक्सिंग टीम का कोच नियुक्त किया गया है बतौर टीम अधिकरी के रूप में ओडिशा के श्री मिहिर रंजन बाई एवं फरीदाबाद से ‘हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ’ के उपाध्यक्ष श्री अजय अदलखा को बनाया गया है.

“रुस्सियन किकबॉक्सिंग महासंघ’ द्वारा आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में विश्व के लगभग 73 देशों  के 3200 चुनिंदा खिलाडी शिरकत करेंगे. भारतीय टीम में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाडियों को चयनित किया गया है जैसे महाराष्ट्र से प्रथमेश धनजी राउत, ख़ुशी सागर रेवले, अश्लेषा अविनाश सैक्रीकर, अर्णव आशीष भालेराव, मानस प्रमोद मुले, आदित्य सुरेंद्र पाटिल एवं प्रवीण आदिनाथ वाघ ओडिशा से बसंत कुमार साईं प्रसाद एवं ललित मोहन चंदा एवं हरियाणा से कुलदीप कुमार एवं रीमा नरवत शामिल हैं और पूरी उम्मीद है इस बार भी ‘भारतीय किकबॉक्सिंग टीम’ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन कर देश को गौरवान्वित करेगी.

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

 

 

LEAVE A REPLY