जब एक एएसआई पर मारपीट के मामले में 3०7 तो पत्रकार के मामले में क्यों नहीं : धर्मबीर भड़ाना

0
1025

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना आज अपने समर्थकों के साथ सिविल अस्पताल बादशाह खान में घायल पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है प्रशासन और सरकार पूरी तरह विफल है। जब एक पत्रकार जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है और स्वयं पुलिस जिस पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, वही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हाल होगा। धर्मबीर भड़ाना ने हमले में घायल पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा का हाल-चाल जाना और अपराधियों पर धारा 3०7 लगाने की पुलिस से मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ की राजनीति कर रही है, क्षेत्र में गुंडाराज हावी है, उसे क्षेत्र की सुरक्षा एवं संपन्नता की ओर ध्यान देना चाहिए। भड़ाना ने कहा कि उनकी पार्टी हर प्रकार से पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा के साथ है, जो भी संभव मदद हो सकेगी, वो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने पत्रकार बिजेन्द्र शर्मा के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और उनके परिजनों को धमकी देने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के एनआईटी विधानसभा प्रभारी राजूद्दीन, अखिल भउ़ाना एवं माधव झा मौजूद थे। 

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY