दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच

0
774
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) दिनांक -31/1/2018 मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद में आज विज़न इंस्टिट्यूट नियर रेडिसन ब्लू होटल के पास सेक्टर 20 बी में दिव्यांग बच्चों को उपहार देकर चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच को समाज हित के कार्य करते हुए 35 वर्ष हो गए हैं। फरीदाबाद शाखा को सामाजिक कार्य मे 9 वर्ष  हो रहे है। राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया बच्चों को स्वेटर, बिस्कुट,चिप्स, फ्रूट उपहार मिलकर जो चेहरे पर भाव नजर आए उससे वहां पर उपस्थित सभी का मन प्रफुल्लित हो गया। मंच के उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका  ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के बीच में आकर इनके साथ समय व्यतीत करके बहुत अच्छा लगा और उन्होंने आग्रह किया कि शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इसी तरह के कार्य करने चाहिए ।कि यहां पर आएं उनके साथ समय व्यतीत करें जिनसे इनके चेहरे पर मुस्कान लाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके लाई जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष विमल खंडेलवाल,उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका, पूर्व अध्यक्ष अरिहंत जैन,कोषाध्यक्ष श्रद्धा गोयनका, रक्तदान संयोजक निकुंज गुप्ता, उर्मिला खंडेलवाल, मधुसूदन माटोलिया ,डॉ सी एल कुंडू, अन्य स्कूल के अध्यापक उपस्थित थे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY