विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर – लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0
848
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) पुलिस गिरफ्त में दिखाई दे रहे ये वहीं आरोपी हैं जो अपने एक ही फोन पर किसी भी शख्स को अच्छी नौकरी का झांसा देकर लाखों का चूना लगा देते हैं। पकड़े गए ये आरोपी बड़े ही शातिराना ढंग से फोन पर लोगों को पहले तो किसी नौकरी दिलाने वाली कंपनी का कर्मचारी बताकर उसे झांसे में लेते थे और फिर कभी रजिस्ट्रेशन तो कभी इंटरव्यू और कभी विदेश भेजने, कभी रजिस्ट्रेशन , ट्रेनिंग और दूसरे खर्चों के नाम पर बार-बार पैसे की डिमांड शुरू कर देते थे और झांसे में आए लोग भी बड़ी आसानी से इनको पैसे भी दे देते थे। पकड़े गए ये आऱोपी बकायदा फोन के ऊपर झांसे में आए शख्स का इंटरव्यू भी कराते थे, इस कारनामे को करने में ये लोगों को एक महीने का समय लगाते थे और उसके बाद ये सारा सिस्टम समेटकर मौके से फरार हो जाते थे और फिर दूसरी जगह अपना अड्डा बनाते थे शायद यही वजह रही कि ये पिछले एक साल से कई बार अपना दफ्तर बदल चुके थे और अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर थे। लेकिन फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में सतेंद्र कुमार नाम के शख्स की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर इस गैंग का भंड़ाफोड़ किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन गैंग का सरगना अपने एक गुर्गे के साथ अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं इस मामले में जब साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये अभी 4 आऱोपी गिरफ्त में आए हैं जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY