उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया 82 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी सड़क का शिलान्यास

0
1117
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद : फरीदाबाद विधानसभा में बिजली , पानी और सड़क की समस्या रही तो अगला चुनाव नहीं लड़ूँगा , ये दावा मैं पहले भी कई बार कर चुका हूँ और आज भी इस पर क़ायम हूँ । ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 17 में व्यक्त किए जहाँ उन्होंने आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया । फरीदाबाद सेक्टर 17 में मदर डेरी वाली सड़क 82 लाख की लागत से आरएमसी सडक बनकर दो माह में तैयार हो जायेगी। इस दौरान उद्योग मंत्री ने विपुल गोयल ने कहा कि उन्होंने विधायक बनने के बाद पत्रकार वार्ता कर कहा था कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में वह मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं छोडेंगे अगर उनकी विधानसभा में सडक, सीवर, बिजली, पानी की समस्या का मुद्दा रहा था तो वह चुनाव नहीं लडेंगे जिसपर वह आज भी अटल हैं जिसके तहत विधानसभा में 90 प्रतिशत मूलभूत सुविधाओं का कार्य पूरा हो चुका है और समय रहते हुए बाकी का कार्य भी पूरा करवा दिया जायेगा। विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा में हर क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य जारी है ।उन्होंने कहा कि वो अपना 5 साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जनता के बीच जाएँगे । विपुल गोयल ने दावा किया कि पिछले 25 साल में जितना काम नहीं हुआ उससे ज़्यादा काम बीजेपी सरकार ने 3 साल में किया है । इस मौक़े पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पार्षद छत्रपाल,कमल ज़ख़्मी, आर के तिलाना, धर्मेंद्र कौशिक,विजय शर्मा, सुरजीत अधाना, सतीश कौशिक, अशोक अरोड़ा ,विजय गौड़, शिवशंकर भारद्वाज ,मूलचंद मितल और लोकेश कश्यप सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY