गर्मी से बुरा हाल विद्युत अधिकारी नहीं देते ध्यान: ग्रामीण

0
1488
TODAY EXPRESS NEWS ( श्रवण चौहान – बाराबंकी उत्तर प्रदेश ) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में कहा था कि  अब 72 घंटे की बजाए 48 घंटे में ही खराब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर  बिजली विभाग को  कड़े निर्देश निर्देश दे दिया गया है लेकिन योगी आदित्यनाथ की यह वाणी पूरी तरह से हवा हवाई साबित होती नज़र आ रही है जो बाराबंकी के सिद्धौर ब्लाक के कोठी थाने के पीछे लगभग  20 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने को लेकर किसी भी प्रकार का औपचारिक कदम नहीं उठाया गया ऐसा भी नहीं है कि मामला अधिकारियों के संज्ञान में नहीं है। आसपास के ग्रामीण कई बार तो इसकी सूचना  अधिशाषी  अभियंता हैदरगढ़ को दे चुके हैं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला और अगर बात की जाए विद्युत हेल्पलाइन की तो उस पर भी ग्रामीणों ने  कंप्लेन  दर्ज करा चुके है । लेकिन उसके बाद भी ग्रामीणों  को मजबूरन गर्मी व  बिना पानी के रहना  पड़ रहा है। वही के आशीष गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता आयु लगभग 28 वर्ष ने बताया कि क्या करूं कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक खराब पड़ा ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। वही कल्लू रावत पुत्र  रामदास रावत आयु  लगभग 22 वर्ष का कहना है कि अधिकारियों के पास फोन मिलाओ तो फोन भी नहीं उठाते  अगर उठा भी लेते हैं तो सही तरीके से बात नहीं करते हैं अगर इसी तरह चलता रहा तो इस समाज का क्या होगा। जब इसके बारे में हैदरगढ़ एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तीन चार दिन में सही करा देंगे।
*चेतावनी*
*चार दिन के अंदर  खराब पड़ा ट्रांसफार्मर नहीं सही हुआ तो किया  जाएगा रोड जाम बहुत   हुआ सब्र का इम्तिहान*

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
 सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY