CCTV में कैद हुए एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले चोर

0
1137

 TODAY EXPRESS NEWS (  REPORT BY AJAY VERMA )सीसीटीवी में कैद हुए एटीएम कार्ड बदलकर पैसे उड़ाने वाले चोर । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहाँ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने आये एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर आरोपियों ने लगभग 1 लाख रुपए उड़ा लिए । घटना की सुचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच की बात कह रही है । 

CCTV में कैद इन तीन आरोपियों को जरा गौर से देख लीजिये कही आप भी इनके शिकार न बन जाये यह आरोपी आपके आस -पास रहते होंगे इसलिए आप सतर्क हो जाये ।CCTV में कैद इन  तस्वीरो में देखिये  किस तरह एक  युवक एटीएम से पैसे निकालने की  कोशिश कर रहा है और एटीएम में उसके अलावा तीन लोग और मौजूद है जो एक दूसरे को इशारा कर बाते  कर रहे है । पीड़ित की माने तो कई प्रयासों के बाद भी जब पैसे नही निकले तो पास खड़े इस युवक ने अपने पैसे निकालने की बात कही । इसपर पीड़ित के पीछे खड़े दो युवक आगे आये और पीड़ित की मदद करने का बहाना करने लगे । कुछ ही सेकंड बाद पीड़ित दोबारा पैसे निकालने लगा और इसी बीच एक अन्य व्यक्ति ने मदद करने की बात कही और फिर बातो ही बातों में कार्ड बदल दिया और वहां से चला गया । पीड़ित के मुताबिक इसी बीच उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज आने शुरू हो गए । पीड़ित उस समय बैंक में ही था तुरंत उसने बैंक कर्मियो को इसकी सूचना दी पर तब तक  बैंक से 1 लाख रुपए निकल चुके थे । पीड़ित ने कैमरे पर रोते हुए बताया वह एटीएम से अपने इलाज के लिए 5000 रूपये निकने आया था लेकिन अब उसके पास कुछ नहीं बचा। 

रामजतन ,पीड़ित

 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुचे और अब सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है । 

ईश्वर सिंह ( जांच अधिकारी थाना कोतवाली )

 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY