गायत्री विदित योग अकादमी द्वारा मनोज कुमार लाकड़ा राष्ट्रीय शिक्षक अवार्डी का सम्मान

0
1048

Today Express News | Sandeep Siddharth |योग के श्रेत्र में दिल्ली देहात के बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने व कोरोना महामारी के दौर में बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से नांगल ठाकरान गाँव में योग गुरू उत्तम आर्य की ओर से गायत्री विदित योग अकादमी की शुरुआत की गई है । बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम आर्या, राष्ट्रीय संयोजक प्रवेश आर्या व जिले के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित शिक्षक मनोज कुमार लाकड़ा ने गायत्री विदित योग अकादमी का उद्घाटन किया । योग गुरू उत्तम आर्य ने बताया कि अकादमी में आसपास के बुजुर्गों को नि:शुल्क योगा सिखाया जाएगा ।

अकादमी के दो बच्चों पुष्कर सहरावत व अरमान का दिल्ली योगा ओलम्पिक के लिए चयन होने पर दोनों को सम्मानित किया गया ।
समारोह में अकादमी के बच्चों ने योग के मनमोहक आसन कर अतिथियों व दर्शकों का ह्रदय जीत लिया । मुख्य अतिथियों ने बच्चों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया ।
मनोज लाकड़ा ने बताया कि सफलता प्राप्ति का मूल मंत्र केवल मेहनत, ईमानदारी व समर्पण है ।

बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुनम आर्या व प्रवेश आर्या ने बताया कि योग के माध्यम से बच्चों के चारित्रिक विकास एवं छुपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है ।
समारोह में वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ० अजय शास्त्री (जे०एन०यू०), डॉ० बलराम आर्य (राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवीय निर्माण मंच), पवन सहरावत (निगम पार्षद वार्ड 29), अरुण ठाकरान, मनीषा नैन, व अशोक नैन (प्रसिद्ध समाजसेवी) मौजूद रहें।

समारोह में गाँव के सैकड़ो व्यक्ति मौजूद रहे । समारोह में संदीप ठाकरान, महेंद्र ठाकरान, मनुदेव, होशियार सिंह, अनिता, जयंत, संजय कुमार, रविन्द्र कुमार, प्रवीण पी टी आई, दिनेश ठाकरान, मास्टर जितेंद्र, सत्येन्द्र, नवीन ठाकरान, बॉक्सिंग कोच सौरभ सहरावत, नवीन लाम्बा, अमित, मंजीत ठाकरान, बृजेश, राकेश प्रधान, अरविंद भारद्वाज व मास्टर देवेंद्र शास्त्री राजकुमार एस आई भी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY